IPL 2024: ऑरेंज कैप के करीब पहुंचे अभिषेक शर्मा, पर्पल पर मोहित शर्मा का कब्जा; बेहद रोचक है अब लड़ाई
Orange And Purple Cap: आईपीएल 2024 में ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस दिन-प्रतिदिन दिलचस्प होती जा रही है. ऑरेंज कैप की रेस में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा भी शामिल हो गए हैं.
Orange And Purple Cap In IPL 2024: आईपीएल के हर सीज़न में टीमों के बीच ट्रॉफी की और खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज और पर्पल कैप पाने की रेस होती है. कोई भी टीम ट्रॉफी तब जीतती है, जब मैदान पर उतरने वाले सभी 11 खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करें. लेकिन, ऑरेंज और पर्पल कैप किसी एक खिलाड़ी को सबसे ज़्यादा रन बनाने और विकेट लेने पर दिया जाता है. ऑरेंज कैप बल्लेबाज़ों का और पर्पल गेंदबाज़ों का ताज होता है. तो आइए जानते हैं आईपीएल 2024 में अभी किन खिलाड़ियों के बीच यह ताज अपने सिर सजाने की लड़ाई चल रही है.
अभिषेक शर्मा ऑरेंज कैप के करीब पहुंच रहे हैं
मौजूदा वक़्त में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली सबसे ज़्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाए हुए हैं. कोहली ने 4 मैचों में 203 रन बना लिए हैं. अब इस रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा भी शामिल हो गए हैं. अभिषेक 161 रनों के साथ पाचवें नंबर पर आ गए हैं. वहीं लिस्ट में दूसरा नंबर राजस्थान के रियान पराग का है, जिन्होंने 3 मैचों में 181 रन बनाए.
फिर हैदराबाद के बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन तीसरे और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर हैं. क्लासेन ने अब तक 4 मैचों में 177 रन बना लिए हैं, जबकि शुभमन गिल ने 4 मैचों में 164 रन स्कोर किए हैं.
मोहित शर्मा के साथ ऐसी है पर्पल कैप की रेस
पर्पल कैप की रेस में गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा अव्वल नंबर पर हैं. मोहित ने अब तक खेले गए 4 मैचों में 18.71 की औसत से 7 विकेट चटका लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 8.18 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं. लिस्ट में दूसरा नंबर चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर मुस्तफिजुर रहमान का है. मुस्तफिजुर ने 3 मैचों में 15.14 की औसत से 7 विकेट झटके हैं. उन्होंने 8.83 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं.
पर्पल कैप की रेस में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव भी शामिल हैं. मयंक ने 2 मैचों में 6.83 की बेहद ही शानदार औसत से 6 विकेट चटकाए लिए हैं और वह लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. फिर राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल चौथे और दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद पांचवें नंबर पर हैं. चहल ने 9.16 की औसत से 6 विकेट और खलील ने 21.83 की औसत से 6 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें...
MI Playing 11: सूर्यकुमार के आने पर ऐसी होगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन, करीब 4 बदलाव तय