IPL 2024 Orange And Purple Cap: आईपीएल में बढ़ते मुकाबलों के साथ ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस और दिलचस्प होती जा रही है. अभी तक ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल टॉप-5 बल्लेबाज़ भारतीय थे. लेकिन अब विदेशी दिग्गज ने शीर्ष पांच में एंट्री कर नया ट्विस्ट ला दिया है. दूसरी तरफ पर्पल कैप की दौड़ में पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह शामिल हो गए हैं.
दरअसल ऑरेंज कैप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन की एंट्री हुई है. बीते मंगलवार (09 मार्च) पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में क्लासेन ज़्यादा बड़ी पारी (09) तो नहीं खेल सके, लेकिन उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में खुद को नंबर तीन पर काबिज़ कर लिया है. ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली सबसे आगे हैं. कोहली ने अब तक 5 मैचों में 105.33 की औसत और 146.30 के स्ट्राइक रेट से 316 रन बना लिए हैं. उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकल चुके हैं.
इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन दूसरे नंबर पर हैं. सुदर्शन ने 5 मैचों में 191 रन स्कोर कर लिए हैं. फिर हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन 186 रनों के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं. आगे बढ़ते हुए रियान पराग 185 रन के साथ चौथे और शुभमन गिल 183 रनों के साथ पांचवें नंबर पर दिखाई देते हैं.
पर्पल कैप की दौड़ में अर्शदीप सिंह शामिल
हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट झटके, जिसके बाद वह पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हो गए. पंजाब किंग्स के पेसर ने तीसरे पायदान पर खुद को काबिज़ कर लिया है. इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान 9 विकेट के साथ अव्वल नंबर पर हैं.
फिर राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल और पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह 8-8 विकेट के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. फिर दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद 7 विकेट के साथ चौथे और पंजाब किंग्स के कगीसो रबाडा पांचवें नंबर पर हैं. रबाडा के नाम पर भी 7 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें...
SRH vs PBKS: करीब जाकर 2 रन से हारी पंजाब किंग्स, जानें कप्तान शिखर धवन ने किसे ठहराया कसूरवार