IPL 2024: ऑरेंज कैप में किंग कोहली की बादशाहत बरकरार, रोमांचक मोड़ पर पहुंची पर्पल की लड़ाई
IPL 2024 Orange And Purple Cap: आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर पर सजा हुआ है. दूसरी तरफ पर्पल कैप के लिए होड़ मची हुई है.
IPL 2024 Orange And Purple Cap Update: आईपीएल 2024 में विराट कोहली अब तक बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखे हैं. कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने के साथ लगातार ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाए हुए हैं. दूसरी तरफ पर्पल कैप सिर पर सजाने के लिए होड़ मची हुई है. टूर्नामेंट में बढ़ते मैचों के साथ पर्पल कैप की रेस और दिलचस्प होती जा रही है. सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ एक दूसरे के बेहद करीब हैं.
कोहली की बादशाहत बरकरार
विराट कोहली ने अब तक 7 मैचों की 7 पारियों में बैटिंग करते हुए 72.20 की औसत और 147.35 के स्ट्राइक रेट से 361 रन बना लिए हैं. कोहली 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं. ऑरेंज कैप की लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 7 पारियों में 318 रन स्कोर कर लिए हैं.
आगे बढ़ते हुए केकेआर के सुनील नरेन का नाम तीसरे पायदान पर दिखाई देता है, जो 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 276 रन बना चुके हैं. इसके बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन 276 रनों के साथ चौथे और गुजरात के कप्तान शुभमन गिल 263 रनों के साथ पांचवें नंबर पर दिखाई देते हैं.
पर्पल के लिए मची होड़
मौजूदा वक़्त में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युवजवेंद्र चहल पर्पल कैप अपने सिर पर सजाए हुए हैं. चहल ने अब तक 7 मैचो में 18.08 की औसत से 12 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और दिल्ली कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद 10-10 विकेट के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.
आगे बढ़ते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर मुस्तफिजुर रहमान 10 विकेट के साथ चौथे नंबर पर नज़र आते हैं. फिर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस 9 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं. यहां साफ नज़र आ रहा है कि कोई भी गेंदबाज़ सिर्फ एक मैच में शानदार प्रदर्शन कर पर्पल कैप अपने नाम कर सकता है.
ये भी पढ़ें...
GT vs DC: शाहरुख खान के स्टंपिंग पर बवाल! ऋषभ पंत ने की 'चीटिंग' या अंपायर से हुई गलती?