IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन को शुरू हुए 2 हफ्ते से ज्यादा समय हो चुका है और अभी तक 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ भी दिलचस्प मोड़ लेने लगी है. बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली आईपीएल 2024 में अभी तक शतक लगाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं. दूसरी ओर पर्पल कैप की रेस पर गौर करें तो यश ठाकुर अकेले गेंदबाज हैं जिन्होंने मौजूदा सीजन में एक पारी में 5 विकेट चटकाए हैं. तो आइए जानते हैं ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ में किन खिलाड़ियों के बीच जंग छिड़ी हुई है.


ऑरेंज कैप की दौड़ में कौन आगे?


ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल विराट कोहली सबसे आगे चल रहे हैं, जो केवल 5 मैचों में 316 रन बना चुके हैं. वो 146 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं और अभी तक 5 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. दूसरे स्थान आर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने पिछले सीजन की शानदार लय को जारी रखा है. सुदर्शन के बल्ले से अभी तक 191 रन निकल चुके हैं, लेकिन ये गौर करने वाली बात है कि उन्होंने अभी तक कोई अर्धशतकीय पारी भी नहीं खेली है. 17वें सीजन में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के सबसे बड़े हीरो के रूप में सामने आए हैं. वो 4 मैचों में 92 से अधिक की औसत से 185 रन ठोक चुके हैं. इसके अलावा आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप विजेता शुभमन गिल ने कप्तानी के दबाव को खुद पर हावी नहीं होने दिया है. वो अभी तक 5 मैचों में 183 रन बना चुके हैं.


पर्पल कैप की रोमांचक दौड़


पर्पल कैप की रेस में फिलहाल सबसे आगे राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल हैं. चहल की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है क्योंकि वो 4 मैचों में 8 विकेट चटका चुके हैं. खलील अहमद दिल्ली कैपिटल्स के लिए तारणहार साबित हो रहे हैं, जो 5 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं. मोहित शर्मा एक बार फिर गुजरात के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं क्योंकि उनकी बेहतरीन गेंदें अभी तक 7 विकेट ले चुकी हैं. सबसे ज्यादा प्रभाव CSK के मुस्तफिजुर रहमान ने छोड़ा है, जिन्होंने केवल 3 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. उनके अलावा डेब्यूटेंट गेराल्ड कोएटजी ने मुंबई इंडियंस के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अभी तक 7 विकेट लिए हैं.


यह भी पढ़ें:


WATCH: मैच से पहले धोनी ने नेट्स में की छक्कों की बरसात, सुरेश रैना साथ आए नज़र