Parthiv Patel on Glenn Maxwell: आईपीएल 2024 का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मैच में बेंगलुरु ने गुजरात को आसानी से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स की यह लगातार तीसरी जीत है. बेंगलुरु के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला अभी भी नहीं चल रहा है और न ही वह अपनी गेंदबाजी से कुछ कमाल कर पा रहे हैं. जिसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने उनके प्रदर्शन पर टिप्पणी की है.
पार्थिव पटेल ने मैक्सवेल को बताया ओवररेटेड खिलाड़ी
पिछले कुछ सालों में आईपीएल के सबसे मनोरंजक खिलाड़ियों में से एक रहे ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे हैं. उनकी खराब फॉर्म को लेकर पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने तो उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे ज़्यादा ओवररेटेड खिलाड़ी तक कह दिया है.
पटेल ने सोशल मीडिया पर मैक्सवेल के प्रदर्शन को लेकर कड़ा रुख दिखाया. मैक्सवेल के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्थिव पटेल ने ट्वीट कर लिखा- "ग्लेन मैक्सवेल... आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा ओवररेटेड खिलाड़ी..." उनके इस बयान से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कुछ लोगों ने मैक्सवेल का साथ दिया तो कुछ ने पटेल की बात से सहमति जताई.
पटेल ने आगे एक पोल भी चलाया. इस पोल में उन्होंने लोगों से पूछा कि मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतर खिलाड़ी हैं या आईपीएल के लिए?
ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल 2024 प्रदर्शन
आईपीएल के पिछले तीन सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला इस बार कमाल नहीं कर पा रहा है. मैक्सवेल ने आईपीएल 2024 में अब तक 8 मैच खेले हैं. इन आठ मैचों में उन्होंने 97.30 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 36 रन बनाए हैं. मैक्सवेल अपनी गेंदबाजी से भी निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं, इन आठ मैचों में मैक्सवेल ने 104 रन देकर सिर्फ 5 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें: RCB Playoff Scenario 2024: बेंगलुरु की प्लेऑफ की उम्मीदें जगी! लगातार दो जीत के बाद फ्लावर ने जताया भरोसा