(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024: बुमराह को 2015 में टीम से निकालना चाहती थी मुंबई इंडियंस? रोहित ने बना दिया करियर
Jasprit Bumrah IPL 2024: जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया है. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस 2015 में बुमराह को टीम से निकालना चाहती थी.
Jasprit Bumrah IPL 2024: जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार कारनामा कर चुके हैं. बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. वे मुंबई के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब मुंबई इंडियंस का टीम मैनेजमेंट बुमराह को बाहर करना चाहता था. लेकिन तब कप्तान रोहित शर्मा ने साथ दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित के भरोसे की वजह बुमराह को आगे खेलने का मौका मिला और बुमराह भरोसे पर खरे उतरे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्थिव पटेल ने जियो सिनेमा पर बुमराह को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि टीम मैनेजमेंट को बुमराह का 2015 में परफॉर्मेंस पसंद नहीं आया था. वे उस वक्त नए थे. टीम मैनेजमेंट बुमराह को बाहर का रास्ता दिखाना चाहता था. लेकिन तब रोहित ने बुमराह पर भरोसा जताया था. इसी वजह से बुमराह को अगले सीजन में खेलने का मौका मिला. इतना ही नहीं, बुमराह को टीम सीजन के बीच में ही निकालने वाले थी. लेकिन रोहित ने बचाव किया था. हालांकि इसको लेकर रोहित या बुमराह की तरफ से किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
बुमराह ने डेब्यू सीजन में खेले थे सिर्फ 2 मैच -
बुमराह ने आईपीएल 2013 में डेब्यू मैच खेला था. उन्होंने डेब्यू मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 3 विकेट झटके थे. बुमराह ने विराट कोहली, मयंक अग्रवाल और करुण नायर को आउट किया था. बुमराह ने 2013 में सिर्फ 2 ही मैच खेले. इसके बाद उन्होंने 2014 में 11 मैच खेले. बुमराह ने इस सीजन में 5 विकेट लिए थे. इसके बाद 2015 में 4 मैचों में ही खेलने का मौका मिला. बुमराह ने इस सीजन में 3 विकेट लिए. लेकिन इसके बाद उनका ग्राफ बढ़ता ही चला गया. बुमराह ने 2016 में 14 मैच खेले और 15 विकेट लिए.
दमदार रहा है ओवर ऑल परफॉर्मेंस -
बुमराह ने आईपीएल में अभी तक 120 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 145 विकेट लिए हैं. बुमराह का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. उन्होंने 2022 में 14 मैच खेले थे और 15 विकेट लिए थे. बुमराह ने 2021 के 14 मैचों में 21 विकेट लिए थे. वहीं 2020 में 27 विकेट झटके थे.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: RCB की सबसे बड़ी ताकत हैं ये तीन खिलाड़ी, इस बार दिला सकते हैं खिताब