PBKS vs CSK: जीत का सिक्सर नहीं लगा सकी पंजाब, चेन्नई ने 36 रनों से चटाई धूल, 5 हार के बाद मिली जीत
IPL 2024, PBKS vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है.
पंजाब किंग्स के खिलाफ लगातार पांच हार के बाद आखिरकार चेन्नई को जीत मिल गई. चेन्नई ने धर्मशाला में पंजाब किंग्स को 30 रनों से हराया. चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से हरा दिया है. रवींद्र जडेजा की धारदार गेंदबाजी ने चेन्नई की जीत में बहुत बड़ा योगदान दिया है. CSK ने पहले खेलते हुए 167 रनों का स्कोर खड़ा किया था. वहीं जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही क्योंकि PBKS ने 9 रन के भीतर 2 बड़े विकेट गंवा दिए थे. पंजाब की ओर से सबसे अधिक रन प्रभसिमरन सिंह ने बनाए, जिन्होंने 23 गेंद में 30 रन बनाए और अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए. जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो और सैम कर्रन भी चेन्नई के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी में फेल साबित हुए. IPL 2024 में पंजाब किंग्स के हीरो शशांक सिंह ने 20 गेंद में 27 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके.
18वें ओवर में 117 के कुल स्कोर पर पंजाब किंग्स ने 9वां विकेट गंवा दिया है. राहुल चाहर 10 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने आउट किया. चेन्नई जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है.
16 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 8 विकेट पर 105 रन है. पंजाब को 24 गेंद में जीत के लिए 63 रन बनाने हैं और सिर्फ दो विकेट शेष हैं. राहुल चाहर सात गेंद में 15 रन पर हैं. वहीं हरप्रीत बराड़ दो गेंद में एक रन पर हैं.
15वें ओवर में 90 रनों पर पंजाब किंग्स का आठवां विकेट गिर गया है. सिमरजीत सिंह ने हर्षल पटेल को आउट कर दिया. वह 13 गेंद में 12 रन बना सके. पंजाब की हार अब तय है.
14 ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर 7 विकेट पर 80 रन है. पंजाब को अब 36 गेंद में जीत के लिए 88 रन बनाने हैं. हर्षल पटेल 9 गेंद में दो और हरप्रीत बराड़ एक गेंद में एक रन पर हैं.
78 के कुल स्कोर पर पंजाब किंग्स की आखिरी उम्मीद भी पवेलियन लौट गई. आशुतोष शर्मा 10 गेंद में तीन रन बनाकर आउट हो गए. अब हरप्रीत बराड़ और हर्षल पटेल क्रीज पर हैं.
13वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने पंजाब किंग्स को छठा झटका दिया. सैम कर्रन 11 गेंद में सात रन बनाकर आउट हुए. पंजाब ने 77 के स्कोर पर छठा विकेट गंवाया.
11वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने सिर्फ तीन रन दिए. पंजाब किंग्स का स्कोर 11 ओवर में 5 विकेट पर 75 रन है. सैम कर्रन आठ गेंद में छह और आशुतोष शर्मा पांच गेंद में तीन रन पर हैं.
10वें ओवर में सिमरजीत सिंह ने पंजाब किंग्स को पांचवां झटका दिया. जितेश शर्मा शून्य पर आउट हुए. धोनी ने उनका कैच लपका. 10 ओवर में पंजाब का स्कोर 5 विकेट पर 72 रन है. सैम कर्रन और आशुतोष शर्मा क्रीज पर हैं.
9वें ओवर की अंतिम गेंद पर रवींद्र जडेजा ने पंजाब किंग्स को चौथा झटका दिया. प्रभसिमरन सिंह 23 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा ने उन्हें कैच आउट कराया. पंजाब का स्कोर 9 ओवर में 4 विकेट पर 68 रन है.
8वें ओवर की अंतिम गेंद पर मिचेल सैंटनर ने पंजाब किंग्स को तीसरा झटका दिया. शशांक सिंह 20 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए. सैंटनर ने तीन ओवर में सिर्फ 10 रन दिए और विकेट चटकाया है.
7 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 2 विकेट पर 56 रन हो गया है. शशांक सिंह 16 गेंद में तीन चौकों के साथ 22 रन पर हैं. वहीं प्रभसिमरन सिंह 17 गेंद में 25 रन पर हैं. वह दो चौके और दो छक्के लगा चुके हैं.
5वें ओवर में 15 और छठे ओवर में 16 रन आए. इस तरह 6 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 2 विकेट पर 47 रन हो गया है. शशांक सिंह 12 गेंद में तीन चौकों के साथ 18 रन पर हैं. वहीं प्रभसिमरन सिंह 15 गेंद में 20 रन पर हैं. वह एक चौका और दो छक्के लगा चुके हैं.
5वें ओवर में 15 और छठे ओवर में 16 रन आए. इस तरह 6 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 2 विकेट पर 47 रन हो गया है. शशांक सिंह 12 गेंद में तीन चौकों के साथ 18 रन पर हैं. वहीं प्रभसिमरन सिंह 15 गेंद में 20 रन पर हैं. वह एक चौका और दो छक्के लगा चुके हैं.
5 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 2 विकेट पर 31 रन है. शशांक सिंह 10 गेंद में 13 रन पर हैं. वहीं प्रभसिमरन सिंह 11 गेंद में 9 रन पर हैं. शुरुआती झटकों के बाद भी शशांक अपने अंदाज में ही खेल रहे हैं.
4 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 2 विकेट पर 16 रन है. शशांक सिंह छह गेंद में छह रन पर हैं. वहीं प्रभसिमरन सिंह 9 गेंद में दो रन पर हैं. इससे पहले रिली रॉसो और जॉनी बेयरस्टो को तुषार देशपांडे ने बोल्ड आउट किया.
दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे ने पंजाब किंग्स को दो बड़े झटके दिए. बेयरस्टो को आउट करने के बाद तुषार देशपांडे ने रिली रॉसो को भी बोल्ड कर दिया. रॉसो शून्य पर आउट हुए.
दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे की गेंद पर पहले जॉनी बेयरस्टो को एक मौका मिला. हालांकि, फिर तुषार ने बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया. पंजाब ने 9 रनों पर पहला विकेट गंवाया. बेयरस्टो छह गेंद में सात रन बनाकर आउट हुए.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मिचेल सैंटनर ने पहला ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ दो रन आए. पंजाब किंग्स के सामने 168 रनों का लक्ष्य है. चेन्नई को अगर ये स्कोर डिफेंड करना है तो पावर प्ले में विकेट चटकाने होंगे.
पंजाब किंग्स के सामने पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 167 रन ही बना सकी. एक समय चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 60 रन था, लेकिन बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरने से वे बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सके. चेन्नई के लिए कप्तान गायकवाड़ ने 32, डेरिल मिचेल ने 30 और रवींद्र जडेजा ने 43 रनों की पारी खेली. वहीं पंजाब किंग्स के लिए हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 3-3 विकेट झटके.
हर्षल पटेल ने 19वें ओवर में सिर्फ दो रन दिए और दो विकेट झटके. पटेल ने पहले शार्दुल ठाकुर को बोल्ड किया और फिर एमएस धोनी को बोल्ड मारा. 19 ओवर में स्कोर 8 विकेट पर 151 रन है.
18 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 विकेट पर 149 रन है. रवींद्र जडेजा 21 गेंद में 30 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. शार्दुल ठाकुर आठ गेंद में 17 रनों पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
शार्दुल ठाकुर ने आते ही पंजाब के गेंदबाजों पर अटैक कर दिया है. 16 ओवर में चेन्नई का स्कोर 6 विकेट पर 136 रन है. शार्दुल चार गेंद में 12 और रवींद्र जडेजा 19 गेंद में 23 रनों पर हैं.
16वें ओवर की अंतिम गेंद पर 122 के स्कोर पर चेन्नई ने छठा विकेट गंवा दिया है. मिचेल सैंटनर 11 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई के रनों की रफ्तार रुक गई है. अब रवींद्र जडेजा के साथ शार्दुल ठाकुर क्रीज पर हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 117 रन है. रवींद्र जडेजा 14 गेंद में दो चौकों के साथ 18 रन पर हैं. वहीं मिचेल सैंटनर आठ गेंद में 9 रन पर हैं. दोनों के बीच 14 गेंद में 16 रनों की साझेदारी हुई है.
13वें ओवर में 101 रनों पर चेन्नई सुपर किंग्स का पांचवां विकेट गिरा. मोईन अली 20 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए. अली को सैम कर्रन ने आउट किया. 13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 103 रन है.
12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 99 रन हो गया है. रवींद्र जडेजा सात गेंद में दो चौकों के साथ 10 रन पर हैं. साथ में मोईन अली 17 गेंद में 16 रन पर हैं. दोनों के बीच 19 गेंद में 24 रनों की साझेदारी हुई है.
11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 90 रन हो गया है. रवींद्र जडेजा सात गेंद में दो चौकों के साथ 10 रन पर हैं. साथ में मोईन अली 11 गेंद में सात रन पर हैं. दोनों के बीच 13 गेंद में 15 रनों की साझेदारी हुई है.
9वें ओवर में हर्षल पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स को चौथा झटका दिया. पटेल ने डेरिल मिचेल को 30 रनों पर आउट किया. चेन्नई ने सिर्फ 6 रनों के अंतराल पर 3 बड़े विकेट गंवा दिए हैं.
8वें ओवर में राहुल चाहर ने चेन्नई सुपर किंग्स को दो बड़े झटके दिए. चाहर ने पहले गायकवाड़ को 32 रनों पर पवेलियन भेजा और फिर शिवम दुबे को शून्य पर आउट कर दिया. 8 ओवर में चेन्नई का स्कोर 3 विकेट पर 71 रन है.
डेरिल मिचेल और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच 31 गेंद में 57 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मिचेल 15 गेंद में 27 और गायकवाड़ 20 गेंद में 32 रनों पर हैं. मिचेल 2 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं गायकवाड़ के बल्ले से 4 चौके और एक छक्का आया है. 7 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 69 रन है.
हरप्रीत बराड़ ने पावरप्ले का आखिरी ओवर किया. इस ओवर में 3 चौके और एक छक्का आया. 6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 60 रन हो गया है. मिचेल 13 गेंद में 25 और गायकवाड़ 16 गेंद में 25 रनों पर हैं.
5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 41 रन हो गया है. डेरिल मिचेल 12 गेंद में 21 और कप्तान गायकवाड़ 11 गेंद में 10 रन पर हैं. दोनों के बीच 19 गेंद में 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
चौथे ओवर में डेरिल मिचेल ने अर्शदीप सिंह पर एक छक्का और एक चौका मारा. 4 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 34 रन हो गया है. मिचेल आठ गेंद में 16 और गायकवाड़ 9 गेंद में आठ रन पर हैं.
3 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 22 रन है. ऋतुराज गायकवाड़ आठ गेंद में सात रन पर हैं. वहीं डेरिल मिचेल तीन गेंद में पांच रन पर हैं. कगिसो रबाडा के इस ओवर में कुल 9 रन आए.
दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने पहले चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका दिया. 12 के स्कोर पर चेन्नई ने पहला विकेट गंवाया. अजिंक्य रहाणे सात गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए.
कगिसो रबाडा ने पहले ओवर में सिर्फ छह रन दिए. इस ओवर में कोई बाउंड्री नहीं आई. अजिंक्य रहाणे तीन गेंद में चार और कप्तान गायकवाड़ तीन गेंद में एक रन पर हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- जॉनी बेयरस्टो, रिली रॉसो, शशांक सिंह, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कर्रन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में मिचेल सैंटनर को मौका मिला है. पंजाब ने पिछले पांच मैचों में चेन्नई को हराया है. ऐसे में आज वे जीत का सिक्सर लगाना चाहेंगे.
बैकग्राउंड
IPL 2024, PBKS vs CSK LIVE Score: पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 53वां मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. रविवार दोपहर को खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. पंजाब ने पिछले मुकाबले में सीएसके को हरा दिया था. अब ऋतुराज गायकवाड़ की टीम बदले के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मुकाबले के लिए टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.
चेन्नई ने इस सीजन में 10 मैच खेले हैं. इस दौरान 5 मैच जीते हैं और 5 में हार का सामना किया है. चेन्नई को पंजाब ने पिछले मैच में 7 विकेट से हरा दिया था. सीएसके की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है. मथीशा पथिराना की वापसी हो सकती है. तुषार देशपांडे पिछले मैच में फ्लू की वजह से नहीं खेल पाए थे. उनकी वापसी हो सकती है. मुस्तफिजुर रहमान इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे. वे बांग्लादेश लौट चुके हैं.
पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं. उनकी फिलहाल वापसी की उम्मीद नहीं है. टीम के लिए इस मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग कर सकते हैं. जितेश शर्मा और शशांक सिंह की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. कगीसो रबाडा और हर्षल पटेल की भी जगह लगभग तय है. पंजाब ने इस सीजन में 10 मैच खेले हैं. इस दौरान 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 6 मैचों में हार का सामना किया है.
पंजाब-चेन्नई के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, कगीसो रबाडा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर
चेन्नई सुपर किंग्स : अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे/मुकेश चौधरी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -