PBKS vs DC: ऐसी हो सकती है पंजाब और दिल्ली की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
IPL 2024: 23 मार्च को आईपीएल 2024 का दूसरा मैच खेला जाएगा, जिसमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगी. जानिए इसमें किसकी जीत हो सकती है.
PBKS vs DC: आईपीएल 2024 का दूसरा मैच 23 मार्च को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महाराजा यदाविंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे, जिनमें से पंजाब और दिल्ली ने एक-एक बार जीत दर्ज की थी. मगर इस बार परिस्थितियां काफी अलग होंगी. ऋषभ पंत वापस आ चुके हैं और उनके सामने शिखर धवन की टीम पंजाब किंग्स की चुनौती होगी. यहां जानिए पंजाब और दिल्ली इस मैच में किन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं और उनमें से कौन है जीत का प्रबल दावेदार.
पिच रिपोर्ट
ये पहला मौका होगा जब महाराजा यदाविंद्र स्टेडियम में कोई IPL मैच खेला जा रहा होगा. इस मैदान पर खेले गए मुकाबलों को देखा जाए तो इसे लो-स्कोरिंग पिच कहना गलत नहीं होगा. चूंकि ये मैच दिन में होगा और गर्मी के कारण ये उम्मीद से ज्यादा लो-स्कोरिंग रह सकता है. टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. बल्लेबाजों को बाउंड्री लगाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है और स्पिन गेंदबाजों का काफी बोलबाला रह सकता है. लेकिन तेज गेंदबाज भी बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं. दिल्ली के पास अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के रूप में 2 विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाज हैं, जो पंजाब के बल्लेबाजों के सामने मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.
मैच प्रिडिक्शन
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आज तक IPL के इतिहास में 32 बार आमने-सामने आ चुके हैं, जिनमें से दोनों टीमों ने 1-1 बार जीत हासिल की है. पिछले सीजन भी दोनों ने एक-दूसरे को एक-एक बार हराया था. इन आंकड़ों से समझा जा सकता है पंजाब और दिल्ली को चिर प्रतिद्वंदी कहा जा सकता है. पिच के अनुसार मैच लो-स्कोरिंग रह सकता है, इसलिए गेंदबाजी अटैक पर दोनों टीम काफी निर्भर करेंगी. गेंदबाजी में दिल्ली के पास कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल और राहुल चहर भी मौजूद होंगे, लेकिन ईशांत शर्मा, आंद्रे नॉर्खिया, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की मौजूदगी में दिल्ली का गेंदबाजी अटैक ज्यादा बेहतर नजर आ रहा है. ये दर्शाता है कि दिल्ली इस मैच में बाजी मार सकती है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहार, अर्शदीप सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नन, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रस्टन स्टब्स, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश यादव, आंद्रे नॉर्खिया.
यह भी पढ़ें:
PHOTOS: अक्षय-टाइगर और एआर रहमान समेत बॉलीवुड सितारों ने मचाया धमाल, ओपनिंग सेरेमनी में लूटी महफिल