PBKS vs DC Toss And Playing XI Update: आईपीएल 2024 का दूसरा मैच 23 मार्च को चंडीगढ़ के महाराजा यदाविंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इस मैच में पंजाब की कप्तानी शिखर धवन करेंगे, वहीं पिछला सीजन मिस करने वाले ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में वापसी कर रहे होंगे. दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में डेविड वॉर्नर से लेकर मिचेल मार्श और ईशांत शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद होंगे. दूसरी पीआर पंजाब के खेमे में शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो और लियम लिविंगस्टोन के रूप में धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं।


टॉस के बाद PBKS के कप्तान शिखर धवन ने क्या कहा


ये इतिहास में ऐसा पहला अवसर है जब महाराजा यदाविंद्रा सिंह स्टेडियम में IPL का मैच खेला जा रहा है. टॉस के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ये नई पिच है और हम कुछ नई रणनीतियों पर काम करना चाहेंगे. हमने कुछ बदलाव किए हैं और इस मैदान से वाकिफ रहे हैं. हमने यहां प्रैक्टिस मैच खेला था और अब चाहेंगे कि किस्मत हमारे साथ रहे."


टॉस के बाद DC के कप्तान ऋषभ पंत ने क्या कहा


टॉस हारने के बाद DC के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, "हम टॉस जीतकर भी पहले बल्लेबाजी ही करते. पिच काफी स्लो दिखाई दे रही है. ये मेरे लिए काफी भावुक लम्हा है और इस लम्हे का आनंद लेना चाहता हूं. मैं ज्यादा नहीं सोच रहा हूं और पिछले सीजन को लेकर परेशान नहीं हूं. हमने अच्छी तैयारी की है और 4 विदेशी बल्लेबाजों के साथ उतरेंगे. इनके नाम शे होप, मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर और ट्रिस्टन स्टब्स हैं."


दिल्ली और पंजाब की प्लेइंग इलेवन:


दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शे होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा.


पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कर्रन, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत ब्रार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह.


यह भी पढ़ें:


WATCH: रचिन रवीन्द्र के आउट होने पर विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल