IPL 2024: सैलरी छोटी, लेकिन काम बड़े; सिर्फ 20 लाख में ये खिलाड़ी कर रहे करोड़ों वाला प्रदर्शन
IPL 2024: मौजूदा सीजन में शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा और मयंक यादव समेत कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट जगत में बवाल मचाया है. उनकी सैलरी उम्मीद से कम है, लेकिन गेंद और बल्ले से खूब तबाही मचा रहे हैं.
![IPL 2024: सैलरी छोटी, लेकिन काम बड़े; सिर्फ 20 लाख में ये खिलाड़ी कर रहे करोड़ों वाला प्रदर्शन ipl 2024 players who are 20 lakh rupees by their performance destructive mayank yadav ashutosh sharma IPL 2024: सैलरी छोटी, लेकिन काम बड़े; सिर्फ 20 लाख में ये खिलाड़ी कर रहे करोड़ों वाला प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/e08060e5457034ff086e6f0a28d6c3511713779313749975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू होने से पहले ही कीर्तिमान रच चुका था. क्योंकि मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, जिन्हें KKR ने 24.75 करोड़ रूपये में खरीदा था. मगर कुछ खिलाड़ी अपने बेस प्राइस यानी 20 लाख में बिकने के बाद भी आईपीएल 2024 में धुआंधार प्रदर्शन कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में, जो बहुत सस्ते में बिकने के बाद भी बहुत लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं.
शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा - पंजाब किंग्स
आशुतोष शर्मा ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए अपना डेब्यू किया है. वो 6-7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 गेंद में 68 रन की तूफानी पारी खेलकर अकेले दम पर पंजाब को जीत के करीब ले आए थे, लेकिन हार के बावजूद वो पंजाब के लिए एक हीरो बन बैठे थे. उनकी कई मैचों में शशांक सिंह के साथ जोड़ी ने गेंदबाजों की खूब धुनाई की है. इन दोनों को एक सीजन में मात्र 20 लाख रुपये की राशि अदा की जाती है. एक तरफ आशुतोष इस सीजन में 159 रन और शशांक सिंह 195 रन बना चुके हैं.
अंगकृश रघुवंशी और हर्षित राणा - KKR
अंगकृश रघुवंशी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. अंगकृश अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 27 रन में 54 रन की पारी खेलने के कारण चर्चाओं में आए थे. दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स को हर्षित राणा के रूप में एक प्रतिभाशाली गेंदबाज मिला है. हर्षित 2022 से KKR से जुड़े हुए हैं, लेकिन आईपीएल 2024 में वो टीम के लिए एक मेन गेंदबाज बनकर उभरे हैं और अब तक 6 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की लगी लॉटरी
LSG को मौजूदा सीजन में 1 नहीं, 2 नहीं बल्कि 3 युवा सितारे मिले हैं. मयंक यादव ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंककर क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया था. वहीं आयुष बदोनी टीम की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी को मजबूती दे रहे हैं, जो इस सीजन कई अहम पारियां खेल चुके हैं. उनके अलावा यश ठाकुर की गेंदबाजी में वेरिएशन लगातार बल्लेबाजों को परेशान कर रही है, जो अभी तक आईपीएल 2024 में 8 विकेट ले चुके हैं.
अन्य टीमों को भी मिले युवा सितारे
गुजरात टाइटंस की बात करें तो साई सुदर्शन ने नंबर-3 बल्लेबाज की भूमिका को बखूबी निभाया है. वो मौजूदा सीजन में 269 रन ठोक चुके हैं. SRH ने हाल ही में युवा ऑल-राउंडर नितीश रेड्डी को मौका दिया था, जिन्होंने अपने दूसरे ही मुकाबले में मैच विनिंग प्रदर्शन किया था. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मैच में 37 रन बनाए और 2 अहम विकेट भी लिए थे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभिषेक पोरेल ने शुरुआत एक लोअर ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में की थी, लेकिन अब वो 3-4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खूब रन बना रहे हैं. मुंबई इंडियंस के आकाश मधवाल के पास गति है और नियमित रूप से विकेट चटका रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो टीम ने कुलदीप सेन को 3 मौके दिए हैं, जिन्होंने उनमें 6 विकेट चटका कर अपने उज्जवल भविष्य की नींव रख दी है.
यह भी पढ़ें:
WATCH: बैट पर नहीं आयी गेंद, फिर भी कीपर के हाथ से दौड़ कर ले लिए 5 रन, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)