IPL 2024 Qualification Scenario: आईपीएल 2024 में 59 मैच पूरे हो चुके हैं और लीग स्टेज में केवल 11 मैच बाकी हैं. ऐसे में प्लेऑफ की रेस बहुत दिलचस्प बन रही है. ये हैरान कर देने वाला तथ्य है कि अभी तक 2 टीम एलिमिनेट हो चुकी हैं, लेकिन बाकी 8 टीमों में से किसी ने क्वालीफाई नहीं किया है. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में जाने के बहुत करीब हैं, लेकिन अन्य टीमों के लिए परिस्थितियां हर एक मैच बीतने के साथ मुश्किल होती जा रही हैं. CSK से लेकर RCB और गुजरात टाइटंस के लिए भी अभी प्लेऑफ में जाने की उम्मीद खत्म नहीं हुई है.
KKR और RR को चाहिए केवल एक जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स, दोनों के अभी 16 अंक हैं. ये दोनों टीम ऐसी स्थिति में हैं कि बिना कोई मैच जीते भी प्लेऑफ में जा सकती हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने नेट रन-रेट को बेहतर स्थिति में रखने की जरूरत है. मगर बाकी बचे 3 मैचों में एक जीत भी कोलकाता और राजस्थान की प्लेऑफ में जगह पक्की कर देगी.
SRH की राह हुई आसान
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह रौंदा था. SRH ने मात्र 58 गेंद में LSG के 166 रनों के लक्ष्य को 10 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था. इससे टीम का नेट रन-रेट उछल पर सातवें आसमान पर जा पहुंचा है. हैदराबाद के अभी 14 प्वाइंट्स हैं और टीम के 2 मैच बाकी हैं. हालांकि पैट कमिंस की कप्तानी में टीम एक जीत दर्ज कर भी टॉप-4 में बनी रह सकती है, लेकिन अगले 2 मैच में जीत गारंटी के साथ SRH को प्लेऑफ में पहुंचा देगी.
CSK, LSG और DC में है जोरदार टक्कर
चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स, तीनों टीमों के अभी 12 अंक हैं और लीग स्टेज में उनके दो-दो मैच बचे हैं. चेन्नई के प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं इसलिए अधिक हैं क्योंकि इन तीनों टीमों में उनका नेट रन-रेट बहुत बेहतर है. यदि चेन्नई अगले दोनों मैच हार जाती है तो लखनऊ और दिल्ली के लिए मौका बन जाएगा. मगर चेन्नई 4 अलग-अलग टीमों के साथ 14 प्वाइंट्स के फेर में भी फंस सकती है. वहीं DC को टॉप-4 में जाना है तो उन्हें बाकी दोनों मैच जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि CSK अपने बाकी दोनों मैच हार जाए. फिलहाल LSG के प्लेऑफ में जाने कि उम्मीद सबसे कम दिखाई दे रही है. टीम अपने बाकी दोनों मैच भी जीतती है तो टॉप-4 में जाना उसके लिए मुश्किल है क्योंकि का नेट रन-रेट -0.769 पर जा चुका है.
RCB और गुजरात के लिए क्या हैं समीकरण?
रॉयल चैलेंजर्स और गुजरात टाइटंस ऐसी 2 टीमें हैं, जिनके ऊपर पिछले कई मैचों से प्लेऑफ से बाहर होने की तलवार लटकी हुई है. दोनों टीम किसी तरह इस दौड़ में बनी हुई हैं. बेंगलुरु और गुजरात, दोनों के अभी 10 अंक हैं और लीग स्टेज में उनके दो-दो मैच बाकी हैं. RCB और GT, यदि अपना अगला कोई भी मैच हारती हैं, तो वो तुरंत टॉप-4 में जाने की रेस से बाहर हो जाएंगी. दोनों टीमों को प्लेऑफ में जाना है तो अगले दोनों मैच जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि अन्य मैचों का परिणाम उन्हीं के पक्ष में आए.
यह भी पढ़ें:
वेस्टइंडीज और USA में खेला जाना है टी20 वर्ल्ड कप, जानें भारत में कितने बजे लाइव देख सकेंगे मैच