IPL 2024 Points Table: गुजरात की जीत के बाद क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल, जानें ताज़ा अपडेट
IPL 2024 Points Table: 24 मार्च को मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस ने बेहद कांटेदार मुकाबले में हरा दिया है. जानिए इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम के पास फिलहाल कौन सा स्थान है.
![IPL 2024 Points Table: गुजरात की जीत के बाद क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल, जानें ताज़ा अपडेट ipl 2024 points table after gujarat giants won against mumbai indians check full details IPL 2024 Points Table: गुजरात की जीत के बाद क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल, जानें ताज़ा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/1e31a485e102a26476f77d450ef8f2881711301641186975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 Points Table: गुजरात जायंट्स और मुंबई का मैच 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ. गुजरात ने पहले खेलते हुए 168 रन बनाए थे, लेकिन जब तक मुंबई के लिए रोहित शर्मा क्रीज पर टिके रहे तब तक उनकी जीत लगभग पक्की नजर आ रही थी, लेकिन उसके बाद टीम लड़खड़ाती हुई दिखाई दी. खासतौर पर डेथ ओवरों में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की. इस मुकाबले से पूर्व राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से मात दी थी. आज के दोनों मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव आया है. अब सभी टीमें IPL 2024 में कम से कम एक-एक मैच खेल चुकी हैं और पॉइंट्स टेबल अपना रूप लेने लगी है.
IPL 2024 पॉइंट्स टेबल का हाल
राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और उनके अभी 2 अंक हैं. टीम का रन रेट +1.000 है. दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स है, उनके पास भी अभी 2 पॉइंट हैं और नेट रन-रेट +0.779 है. तीसरे स्थान पर मौजूद पंजाब किंग्स के पास भी 2 पॉइंट्स हैं. पंजाब का नेट रन-रेट अभी +0.455 है. आज का मैच जीतने के बाद गुजरात जायंट्स ने 2 पॉइंट्स प्राप्त कर लिए हैं, लेकिन नेट रन-रेट +0.300 होने के कारण चौथे स्थान पर है. कोलकाता फिलहाल 2 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं और इस टीम का नेट रन-रेट +0.200 है. अन्य 5 टीम के फिलहाल 0 पॉइंट्स हैं.
कल किन टीमों के बीच होगा मैच?
25 मार्च की बात करें तो IPL 2024 में केवल एक मैच खेला जाएगा. कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से होगा. पंजाब ने अपने पहले मैच में दिल्ली को 4 विकेट से हराया था और अब बेंगलुरु को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच सकते हैं. दूसरी ओर RCB को अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी, इसलिए फाफ डू प्लेसिस और उनकी सेना पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
यह भी पढ़ें:
GT VS MI: नाराज फैंस के लपेटे में आए हार्दिक पांड्या, गुजरात के खिलाफ मैच में जमकर हुई हूटिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)