IPL 2024 Points Table: सुपर संडे का दूसरा मैच यानी आईपीएल का 21वां मैच, जहां गेंदबाजों का खूब दमखम देखने को मिला. यह मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच की दोनों पारियों को मिला लें तो कुल 15 विकेट गिरे थे. एलएसजी की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक लगाया, जबकि इस बार एलएसजी की ओर से यश ठाकुर की दमदार गेंदबाजी देखने को मिली. यश ठाकुर ने जीटी के कुल पांच विकेट लिए. यह मैच लखनऊ की टीम ने 33 रन से जीत लिया.

पॉइंट्स टेबल में आपकी पसंदीदा टीम का सूरत-ए-हाल
इस सुपर संडे को आईपीएल का 20वां और 21वां मैच खेला गया था. 20वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. तो वहीं 21वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसके बाद पॉइंट्स टेबल का सूरत-ए-हाल कुछ यूं है.

रैंक टीम मैच विन लूज नेट रन रेट पॉइंट्स
1 आरआर 4 4 0 +1.120 8
2 केकेआर 3 3 0 +2.518 6
3 एलएसजी 4 3 1 +0.775 6
4 सीएसकेे 4 2 2 +0.517 4
5 एसआरएच 4 2 2 +0.409 4
6 पीबीकेएस 4 2 2 -0.220 4
7 जीटी 5 2 3 -0.797 4
8 एमआई 4 1 3 -0.704 2
9 आरसीबी 5 1 4 -0.843 2
10 डीसी 5 1 4 -1.370 2

यश ठाकुर का चला जादू
लखनऊ सुपर जायंट्स के दाएं हाथ के मीडियम फास्ट गेंदबाज यश ठाकुर अपनी दमदार गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. यश ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3.5 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट झटके. यश की बॉलिंग इकोनॉमी 7.83 रही. इसके साथ ही उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका.

धराशाई हुई गुजरात की टीम
गुजरात टाइटंस को अपने पांचवें मैच में भी हार का मुंह देखना पड़ा. जीटी का कोई भी बल्लेबाज एलएसजी के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका और टीम महज 18.5 ओवर में 130 रन बनाकर ढेर हो गई. जीटी के लिए सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने 23 गेंदों में 31 रन और राहुल तेवतिया ने 25 गेंदों में 30 रन बनाए. गुजरात टाइटंस यह मैच 33 रन से हार गई.

यह भी पढ़ें : RR vs RCB: कोहली-बटलर के शतक से एक ही मुकाबले में टूटे कई रिकॉर्ड, जयपुर को याद रहेगा मैच