(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024 Points Table: राजस्थान ने कोलकाता को हराकर प्वाइंट्स टेबल में किया कितना बदलाव? यहां मिलेगा ताज़ा अपडेट
KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के 31वें मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में कितना बदलाव देखने को मिला? आइए जानते हैं प्वाइंट्स टेबल का ताज़ा अपडेट.
IPL 2024 Points Table Update: आईपीएल 2024 का 31वां मुकाबला ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में राजस्थान ने हारी हुई बाज़ी जीतते हुए कोलकाता को शिकस्त दी. राजस्थान के लिए ओपनिंग पर उतरे जॉस बटलर ने नाबाद शतकीय पारी खेल टीम को जीत की लाइन पार करवाई. 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर ने 60 गेंदों में 107* रन बनाए. तो आइए जानते हैं इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में कितना असर पड़ा है.
जीत हासिल करने वाली राजस्थान रॉयल्स 12 प्वाइंट्स और के +0.677 के रनरेट के साथ अव्वल नंबर पर है, जबकि हारने वाली केकेआर 8 प्वाइंट्स और +1.399 के नेट रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर है. हालांकि टूर्नामेंट के 31वें मुकाबले से पहले भी दोनों ही टीमें क्रमश: नंबर एक और दो पर ही थीं. राजस्थान ने अब तक 7 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 6 में जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ कोलकाता ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 4 में जीत मिली है.
ये हैं टेबल की टॉप-4 टीमें
प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स 12 प्वाइंट्स के साथ अव्वल नंबर पर है. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स 8 प्वाइंट्स के साथ दूसरे, चेन्नई सुपर सुपर किंग्स 8 प्वाइंट्स के साथ तीसरे और सनराइजर्स हैदराबाद 8 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है. चेन्नई के पास +0.726 का और हैदराबाद के पास +0.502 का नेट रनरेट मौजूद है. चेन्नई और हैदराबाद ने 6 मैच खेल लिए हैं, जिसमें दोनों को 4-4 जीत हासिल हुई हैं.
बाकी टीमों का ऐसा है हाल
आगे बढ़ते हुए बाकि टीमों पर नज़र डालें तो लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस 6-6 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर हैं. लखनऊ के पास +0.038 का और गुजरात के पास -0.637 का नेट रनेरट मौजूद है. दोनों ही टीमों ने 6-6 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें 3-3 में जीत दर्ज की है. इसके बाद पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स 4-4 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: सातवें, आठवें और नौवें नंबर पर हैं. तीनों ही टीमों ने 6-6 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 2-2 में जीत दर्ज की है. फिर अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2 प्वाइंट्स के साथ टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर नज़र आती है. बेंगलुरु ने अब तक 7 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ एक में ही जीत नसीब हुई है.
ये भी पढ़ें...
IPL में हैट्रिक और शतक... ऐसा करने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने सुनील नरेन; देखें लिस्ट में कौन शामिल