IPL 2024 Points Table, Orange And Purple Cap Update: आईपीएल 2024 में 59वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद गुजरात ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बरकरार रखी है, दूसरी तरफ चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने पर तलवार लटक गई है. 


जीत के बाद गुजरात प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर आ गई है, जबकि चेन्नई चौथे पायदान पर मौजूद है. गुजरात के पास 10 और चेन्नई के पास 12 प्वाइंट्स मौजूद हैं. दोनों ही टीमों ने 12-12 मैच खेल लिए हैं, जिसमें चेन्नई ने 6 में और गुजरात ने 5 में जीत दर्ज की है. 


ऐसी हैं टॉप-4 टीमें


टेबल की टॉप-4 टीमों की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स 16-16 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर हैं. फिर सनराइजर्स हैदराबाद 14 प्वाइंट्स के साथ तीसरे और चेन्नई 12 प्वाइंट्स चौथे नंबर पर है. 


बाकी टीमों का ऐसा है हाल 


बाकी टीमों का हाल देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स 12-12 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर हैं. फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस 10-10 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: सातवें और आठवें पायदान पर हैं. फिर प्लेऑफ की रेस से एलिमिनेट हो चुकीं, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स 8-8 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: नौवें और दसवें पायदान पर हैं. 


ऑरेंज कैप में हुआ बदलाव?


ऑरेंज कैप में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. विराट कोहली 634 रनों के साथ अव्वल नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 541 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. गुजरात के खिलाफ मैच में गायकवाड़ बिना खाता खोले आउट हो गए थे. 


पर्पल कैप में हर्षल पटेल नंबर वन


पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल पर्पल कैप के मामले में अव्वल नंबर पर हैं. हर्षल ने अब तक 20 विकेट चटका लिए हैं. फिर मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह 18 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


GT vs CSK: गुजरात ने चेन्नई को धोया, गिल-सुदर्शन के शतक के बाद मोहित चमके; दिलचस्प हुई प्लेऑफ की रेस