IPL 2024: कोलकाता ने लखनऊ को हराकर प्वाइंट्स टेबल में किया कमाल, नरेन ऑरेंज कैप की रेस में शुमार
IPL 2024 Points Table, Orange And Purple Cap: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के 54वें मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव दिखाई दिया.
![IPL 2024: कोलकाता ने लखनऊ को हराकर प्वाइंट्स टेबल में किया कमाल, नरेन ऑरेंज कैप की रेस में शुमार IPL 2024 Points Table Orange and Purple Cap Update after KKR vs LSG match Sunil Narine IPL 2024: कोलकाता ने लखनऊ को हराकर प्वाइंट्स टेबल में किया कमाल, नरेन ऑरेंज कैप की रेस में शुमार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/06/a75e58ddd72b422aad69d9ba06c1ce331714957674372582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 Points Table, Orange And Purple Cap Update: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के 54वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से हरा दिया. इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकता ने लखनऊ के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की. केकेआर को यह जीत दिलाने में सुनील नरेन का बहुत बड़ा योगदान रहा, जो शानदार पारी खेलने के बाद ऑरेंज कैप की रेस में शुमार हो गए. वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में भी कमाल कर दिया.
लखनऊ को हराने के साथ केकेआर ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन की पोज़ीशन हासिस कर ली है. मैच से पहले कोलकाता नंबर दो पर मौजूद थी. लेकिन अब, टीम 16 प्वाइंट्स और +1.453 के नेट रनरेट के साथ पहले नंबर पर आ गई है. वहीं हारने वाली लखनऊ 12 प्वाइंट्स और -0.371 के नेट रनरेट के साथ पांचवें पायदान पर आ गई.
ऐसी हैं टॉप-4 टीमें
केकेआर टेबल में अव्वल नंबर पर है. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स 16 प्वाइंट्स और +0.622 के नेट रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर है. फिर चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद 12-12 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं.
बाकी टीमों का ऐसा है हाल
आगे बढ़ते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स 12 प्वाइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर नज़र आती है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स 10 प्वाइंट्स के साथ छठे पायदान पर है. फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस 8-8 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: सातवें, आठवें और नौवें नंबर पर हैं. फिर मुंबई 6 प्वाइंट्स के साथ सबसे आखिरी यानी दसवें नंबर पर है.
सुनील नरेन ऑरेंज कैप की रेस में शामिल
केकेआर के सुनील नरेन ने लखनऊ के खिलाफ 39 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली थी, जिसके बाद वह ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर आ गए. नरेन ने 11 मैचों की 11 पारियों में 461 रन बना लिए हैं. फिर लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 541 रनों के साथ दूसरे और विराट कोहली 542 रनों के साथ अव्वल नंबर पर हैं.
पर्पल कैप में रेस जारी
पर्पल कैप के लिए जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के बीच कड़ी रेस लगी हुई है. मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह 17 विकेट के साथ अव्वल नंबर पर हैं. फिर पंजाब किंग्स के पेसर हर्षल पटेल 17 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
ये भी पढे़ं...
LSG Playoff Chances: KKR से हार के बाद भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है लखनऊ, जानिए अब कैसा है समीकरण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)