IPL 2024 Points Table Orange and Purple Cap Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2024 के 52वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया. यह आरसीबी की इस सीज़न लगातार तीसरी ओर ओवरऑल चौथी जीत रही. वहीं गुजरात के खिलाफ यह बेंगलुरु की लगातार दूसरी जीत थी. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने बैटिंग और बॉलिंग का शानदार मुज़ाहिरा पेश किया. इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला. वहीं कोहली ऑरेंज कैप में फिर नंबर वन बन गए.
आरसीबी जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर आ गई. टीम के पास 8 प्वाइंट्स और -0.049 का नेट रनरेट हो गया है. दूसरी तरफ हारने वाली गुजरात टाइटंस 10 प्वाइंट्स और +0.627 के नेट रनरेट के साथ छठे नंबर पर है.
ऐसी हैं टॉप-4 टीमें
टेबल की टॉप-4 टीमों की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स 16 प्वाइंट्स के साथ अव्वल नंबर पर है. फिर कोलकाता नाइट राइडर्स 14 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद 12-12 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं.
बाकी टीमों का ऐसा है हाल
बाकी टीमों की तरफ देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स 10-10 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: पांचवें और छठे पायदान पर हैं. फिर आरसीबी 8 प्वाइंट्स के साथ सातवें. इसके बाद पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस 8-8 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: आठवें और नौवें नंबर पर है. फिर अंत में मुंबई इंडियंस 6 प्वाइंट्स के साथ सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है.
ऑरेंज में फिर किंग बने कोहली
बता दें कि गुजरात के खिलाफ कोहली ने 42 रनों की पारी खेली, जिसके बाद वह उन्होंने एक बार फिर ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजा लिया. कोहली 542 रनों के साथ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की फेहरिस्त में अव्वल नंबर पर हैं.
पर्पल कैप में बुमराह का जलवा बरकरार
पर्पल कैप में मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का जलवा बरकरार है. बुमराह 17 विकेट के साथ पर्पल कैप अपने सिर पर सजाए हुए हैं. लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन 15 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
ये भी पढे़ं...
RCB की लगातार तीसरी जीत, गुजरात को 4 विकेट से रौंदा, विराट-फाफ के तूफान से 38 गेंद पहले मिली जीत