IPL 2024 Points Table Update: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 26 दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने घरेलू यानी लखनऊ की टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. दिल्ली ने जीत के साथ ऊपर छलांग लगाई है, जबकि लखनऊ को तगड़ा नुकसान पहुंचा है.


इस मैच से पहले दिल्ली की टीम टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर थी. लेकिन अब टीम एक स्थान ऊपर आ गई है. अब दिल्ली 4 प्वाइंट्स और -0.975 के नेट रेट के साथ नौवें पायदान पर आ गई है. वहीं हारने वाली लखनऊ को एक पायदान का नुकसान हुआ है. मुकाबले से पहले लखनऊ तीसरे स्थान पर मौजूद थी, जो अब चौथे नंबर पर खिसक गई है. लखनऊ के पास 6 प्वाइंट्स और +0.436 का नेट रनरेट मौजूद है. 


टॉप-4 पर इन टीमों का है कब्ज़ा


इस सीज़न अब तक सबसे शानदार लय में दिखने वाली राजस्थान रॉयल्स 8 प्वाइंट्स के साथ अव्वल नंबर पर है. फिर कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स 6-6 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद हैं. केकेआर का नेट रनरेट +1.528 और सीएसके का +0.666 का है. 


बाकी टीमों का ऐसा है हाल 


आगे बढ़ते हुए 6-6 प्वाइंट्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीमें पांचवें और छठे नंबर पर हैं. हैदराबाद के पास +0.344 और गुजरात के पास -0.637 का नेट रनरेट मौजूद है. इसके आगे मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स 4-4 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: सातवें, आठवें और नौवें पायदान पर हैं. मुंबई के पास -0.073 और पंजाब के पास -0.196 का नेट रनरेट मौजूद है. फिर टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सबसे नीचे 10वें पायदान पर मौजूद है. आरसीबी अब तक सीज़न की इकलौती टीम है, जिसने सिर्फ 1 जीत दर्ज की है. बेंगलुरु ने 6 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 1 में जीत मिली.  


 


ये भी पढ़ें...


LSG vs DC: लगातार 2 हार के बाद दिल्ली ने चखा जीत का स्वाद, लखनऊको 6 विकेट से धोया