IPL 2024 Points Table: लखनऊ ने चेन्नई को हराकर प्वाइंट्स टेबल में किया बड़ा फेरबदल? जानें ताज़ा अपडेट
LSG vs CSK: लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए आईपीएल 2024 के 34वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हरा दिया. आइए जानते हैं इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में कितना बदलाव आया.
IPL 2024 Points Table Update: आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त दी. इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने शानदार पारी खेल टीम को जीत की दहलीज़ पार करवाने में अहम योगदान दिया. मुकाबले में लखनऊ की जीत और चेन्नई की हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में क्या कुछ बदलाव देखने को मिला है, आइए जानते हैं.
यह टूर्नामेंट में लखनऊ की चौथी जीत रही, जिसके बाद टीम के पास 8 प्वाइंट्स और +0.123 का नेट रनरेट हो गया है. लखनऊ ने अब तक 7 मैच खेल लिए हैं, जिसके बाद वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर हैं. वहीं चेन्नई ने भी अब तक 7 मैच खेल लिए हैं और लखनऊ के खिलाफ उन्होंने इस सीज़न का तीसरा मुकाबला गंवाया. हार के बाद रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स 8 प्वाइंट्स और +0.529 के नेट रनरेट के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है.
ये हैं टेबल की टॉप-4 टीमें
राजस्थान बीते कुछ वक़्त से प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर मौजूद है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 7 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है, जिसके साथ उनके पास 12 प्वाइंट्स मौजूद हैं. फिर कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद क्रमश: 8-8 प्वाइंट्स के साथ दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद हैं. कोलकाता के पास +1.399 का और हैदराबाद के पास +0.502 का नेट रनरेट मौजूद है.
बाकी टीमों का ऐसा है हाल
आगे बढ़ते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स पांचवें नंबर पर दिखाई देती है. फिर दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस 6-6 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: छठे, सातवें और आठवें नंबर पर मौजूद हैं. दिल्ली के पास -0.074, मुंबई के पास -0.133 और गुजरात के पास -1.303 का नेट रनरेट मौजूद है. तीनों ही टीमों (दिल्ली, मुंबई और गुजरात) ने अब तक 7-7 मैच खेल लिए हैं.
फिर पंजाब किंग्स 4 प्वाइंट्स के साथ नौवें और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2 प्वाइंट्स के साथ टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर मौजूद है. पंजाब और बेंगलुरु ने अब तक 7-7 मैच खेल लिए हैं. पंजाब ने 2 मैच जीते हैं, जबकि बेंगलुरु सिर्फ एक ही जीत अपने नाम कर सकी है.
ये भी पढ़ें...
LSG vs CSK: 20वें ओवर के असली शहंशाह, धोनी करते हैं चौके-छक्कों की जमकर बारिश