IPL 2024 Prize Money: खिताब जीतने वाली चैंपियन टीम पर बरसेंगे करोड़ों, जानें ट्रॉफी के साथ कितनी मिलेगी रकम
IPL Prize Money: आईपीएल 2024 का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम को करोड़ों रुपये की प्राइज़ मनी मिलेगी.
IPL 2024 Prize Money KKR vs SRH: आईपीएल 2024 का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह भिड़ंत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी. इस मैदान पर आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम आज मालामाल होकर घर लौटेगी. ट्रॉफी अपने नाम करने वाली टीम को इनाम के तौर पर करोड़ों रुपये की प्राइज़ मनी दी जाएगा. तो आइए जानते हैं ट्रॉफी के साथ फाइनल जीतने वाली टीम कितनी रकम घर ले जाएगी.
ट्रॉफी के साथ मिलेंगे करोड़ों
कोलकाता या हैदराबाद में से खिताब जीतने वाली टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ प्राइज़ मनी के तौर पर 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. आईपीएल में विजेता टीम को दी जाने वाली प्राइज़ मनी दुनिया में खेली जाने वाली बाकी किसी भी टी20 लीग से ज्यादा होती है. पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में भी प्राइज़ मनी 20 करोड़ रुपये ही थी. 2023 का खिताब जीतने वाली चेन्नई को भी 20 करोड़ रुपये दिए थे. इस बार प्राइज़ मनी की रकम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला.
रनरअप टीम भी होगी मालामाल
आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम के साथ-साथ फाइनल में हारने वाली यानी रनरअप रहने वाली टीम भी मालामाल होकर लौटेगी. खिताबी मुकाबला गंवाने वाली टीम को 12.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
नंबर तीन और चार की टीमों को भी मिलेंगे करोड़ों
प्राइज़ मनी सिर्फ फाइनल मैच जीतने और हारने वाली टीमों तक ही महदूद नहीं रहेगी, बल्कि नंबर 3 और चार पर रहने वाली टीमों पर भी करोड़ों की रुपये की बरसात होगी. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें क्रमश: नंबर तीन और चार पर मौजूद हैं. दोनों ही टीमों को 7-7 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
पहले सीज़न के मुकाबले कई गुना बढ़ गई प्राइज़ मनी
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 का पहला सीज़न 2008 में खेला गया था. इस बार यानी 2024 में टूर्नामेंट का 17वां सीज़न खेला जा रहा है. पहले सीज़न में राजस्थान रॉयल्स ने बाज़ी मारी थी. खिताब जीतने वाली राजस्थान को प्राइज़ के तौर पर 4.8 करोड़ रुपये मिले थे. अब इस प्राइज़ मनी में चार गुना से ज़्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें...
पूनम पांडे की मौत की तरह हार्दिक और नताशा का तलाक भी है PR स्ट्रैटजी? यहां जानिए क्या है हकीकत?