IPL 2024: तबाह होते-होते बच गया था आशुतोष का करियर, कोच की वजह से डिप्रेशन का हुए थे शिकार
Ashutosh Sharma, IPL 2024: पंजाब किंग्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा धुआंधार बल्लेबाजी के कारण चर्चा में हैं. वो आईपीएल में अभी तक चौकों से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं.
IPL 2024: पंजाब किंग्स के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले आशुतोष शर्मा इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं. उनकी मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 गेंद में 61 रन की धुआंधार पारी ने क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है. उनका टी20 करियर बेहद दिलचस्प रहा है. वो अभी तक 19 मैचों में 575 रन बना चुके हैं, लेकिन उनके छक्कों की संख्या को देख कोई भी स्तब्ध रह जाए. अभी तक आशुतोष 19 मैचों में 43 छक्के जड़ चुके हैं, लेकिन एक बड़ा स्टार बनने का सफर उनके लिए आसान नहीं रहा है. याद दिला दें कि आशुतोष ने 2019 सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए 233 रन बनाए थे और वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद अगले सीजन उन्हें टीम में जगह ही नहीं मिली थी.
आशुतोष ने डिप्रेशन में जाने के दौर को बयां करते हुए बताया, "2019 में मैंने मध्य प्रदेश के लिए खेले आखिरी मैच में 84 रन बनाए थे. उससे अगले साल एक प्रोफेशनल कोच आए, जिनकी अपनी पसंद और नापसंद थी. मैं उन्हें पसंद नहीं था, इसलिए मुझे टीम से बाहर कर दिया. मैं बड़ा डिप्रेशन में आ गया था. वो COVID-19 महामारी का समय था, इसलिए केवल 20 ही लोग एकसाथ सफर कर सकते थे. वहीं मुझे होटल पर ही रुकना पड़ता था."
आशुतोष ने यह भी बताया कि वो अपनी गलतियों से अंजान थे और उन्हें बिना कुछ कहे टीम से बाहर कर दिया गया था. आशुतोष ने बताया कि वो 3 साल उनके लिए बहुत खराब रहे थे. खैर उन्हें अब आईपीएल में छाने का मौका मिल रहा है. उनकी पंजाब किंग्स में शशांक सिंह के साथ जोड़ी विपक्षी टीमों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है. आईपीएल 2024 में आशुतोष अभी तक 4 मैचों में 52 की औसत से 156 रन बना चुके हैं. उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 9 चौके और 13 छक्के लगाए हैं.
यह भी पढ़ें:
LSG VS CSK: रहाणे की वजह से टेंशन में चेन्नई? लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले बढ़ न जाए दिक्कत