Shikhar Dhawan IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारी शुरू हो गई है. टीमें के साथ-साथ खिलाड़ियों ने भी कमर कस ली है. शिखर धवन भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. धवन ने आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. वे हाल ही में बैटिंग की प्रैक्टिस करते दिखे. पंजाब किंग्स ने धवन का वीडियो शेयर किया है. धवन ने पिछले सीजन में 3 अर्धशतकों की मदद से 373 रन बनाए थे.


दरअसल पंजाब ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें शिखर धवन बैटिंग की प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं. धवन इस दौरान कई बड़े शॉट भी खेलते हैं. धवन आईपीएल के अगले सीजन में नए अंदाज में दिख सकते हैं. अगर उनके पिछले सीजन की बात करें तो वह अच्छा रहा. हालांकि उनकी टीम कुछ खास नहीं कर सकी थी. पंजाब पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर ही थी. धवन ने आईपीएल 2023 में 11 मैच खेले थे. इस दौरान 373 रन बनाए थे. धवन ने तीन अर्धशतक लगाए थे.


धवन के लिए आईपीएल 2020 काफी अच्छा रहा था. उन्होंने 17 मैचों में 618 रन बनाए थे. इस दौरान 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे. धवन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 106 रन रहा था. अगर धवन के ओवर ऑल परफॉर्मेंस को देखें तो वह अच्छा रहा है. उन्होंने अब तक खेले 217 आईपीएल मैचों में 6617 रन बनाए हैं. इस दौरान 50 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं. धवन 750 चौके और 148 छक्के लगा चुके हैं.


बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होगा. इस मिनी ऑक्शन में कई भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. टीमों ने ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की रिलीज और रिटेन लिस्ट जारी कर दी थी.






यह भी पढ़ें : IND vs SA ODI Series: दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए युजवेंद्र चहल, फैंस ने फोटो के साथ शेयर किए फनी मीम्स