KKR vs SRH IPL 2024 Qualifier 1: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत आज (21 मई, मंगलवार) से होगी. प्लेऑफ में पहला मुकाबला नंबर एक और दो पर मौजूद टीमों के बीच क्वालीफायर-1 के रूप में खेला जाएगा, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होगी. कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से टूर्नामेंट की पहली फाइनलिस्ट टीम तय हो जाएगी. 


कोलकाता और हैदराबाद के बीच क्वालीफायर-1 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम सीधा फाइनल का टिकट कटवाएगी, जबकि हारने वाली टीम के पास फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका होगा. हारने वाली टीम दूसरा क्वालीफायर खेलकर फाइनल में जगह बना सकेगी. 


बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज़्यादा मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन की जगह पक्की की. केकेआर ने 14 लीग मैचों में से 9 में जीत दर्ज की और 3 गंवाए, जबकि टीम के दो मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहे. दूसरी तरफ, पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 लीग मैचों में से 8 में जीत दर्ज  की और 5 गंवाए, जबकि टीम का एक मैच बेनतीजा रहा. 


लीग मैच में केकेआर ने हैदराबाद को दी थी शिकस्त 


कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में अपना पहला लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था. मुकाबले में कोलकाता ने 4 रनों से जीत दर्ज की थी. मैच में पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 208/7 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 204/7 रनों तक पहुंच गई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्वालीफायर में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है. 


कोलकाता बनाम हैदराबाद हेड टू हेड 


अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 26 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में कोलकाता ने शानदार बढ़त बनाते हुए 17 में जीत दर्ज की है, जबकि हैदराबाद सिर्फ 9 मैच ही अपने नाम कर सकी है. ऐसे में आज क्वालीफायर मैच में भी केकेआर की टीम हैदराबाद पर हावी दिख सकती है. 


 


ये भी पढे़ं...


IPL 2024: विराट कोहली इस बार तोड़ देंगे 973 रनों का महारिकॉर्ड? जानें कितना हैं पीछे