Rahmanullah Gurbaz: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. लेकिन पीछले कुछ दिनों वो अपना मुल्क अफगानिस्तान चले गए थे. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी मां बिमार थी. अब उन्होंने एक ट्वीट किया है. जिसमें रहमानुल्लाह ने नाईट राइडर्स के साथ जल्द जुड़ने की बात कही है.


रहमानुल्लाह गुरबाज ने ट्वीट कर दी जानकारी
गुरबाज 1 मई को अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए काबुल वापस चले गए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके अगले हफ्ते टीम में शामिल होने की उम्मीद है.


गुरबाज ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बताया- "आईपीएल से थोड़े से ब्रेक के बाद, मैं जल्द ही अपने KKR परिवार में शामिल हो जाऊंगा. सभी संदेशों और दुआओं के लिए धन्यवाद, अलहम्दुलिल्लाह, वह अब बेहतर महसूस कर रही हैं."






रहमानुल्लाह गुरबाज का आईपीएल प्रोफाइल
22 सास के दमदार दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए कोई मैच नहीं खेला है. इसकी वजह सुनील नारायण के साथ टॉप आर्डर में फिल साल्ट का शानदार प्रदर्शन माना जा रहा है.


गुरबाज ने पिछले साल कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. जहां उन्होंने 11 मैच खेले और 133 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 20.64 की औसत से 227 रन बनाए. उन्होंने सीजन के दौरान एक सलामी बल्लेबाज के रूप में 2 अर्धशतक भी लगाए. आईपीएल 2023 में गुरबाज ने 17 चौके और 15 छक्के लगाए थे.


कोलकाता नाईट राइडर्स पॉइंट्स टेबल
कोलकाता नाइट राइडर्स अपने 11वें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है. नाइट राइडर्स ने अब तक 11 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 8 मैचों में जीत मिली है. कोलकाता नाइट राइडर्स के फिलहाल 1.453 के नेट रन रेट के साथ 16 पॉइंट्स हैं.


कोलकाता नाईट राइडर्स का अगला मुकाबला
आईपीएल 2024 के 60वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स अपना अगला मैच 11 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 13 मई को कोलकाता का मैच गुजरात से है और आखिरी मैच 19 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ है.


यह भी पढ़ें: MI vs SRH: '18 ओवर बैटिंग...', शतक के बाद सूर्यकुमार यादव के बयान ने बढ़ाई मुंबई की चिंता!