IPL 2024 Question In KBC 80,000 Rupees: टीवी के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC 2024) में अक्सर क्रिकेट को लेकर सवाल पूछे जाते हैं. केबीसी के इस सीजन में भी अब तक क्रिकेट से जुड़े कुछ सवाल पूछे जा चुके हैं. इसी बीच एक सवाल आईपीएल से जुड़ा सामने आया, जिसकी कीमत 80 हजार रुपये थी. तो आइए जानते हैं कि क्या था वह सवाल और क्या आप उसका जवाब जानते हैं?
क्या था सवाल और क्या है जवाब?
अप्रैल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ किस टीम ने विशेष संस्करण 'पिंक प्रॉमिस' जर्सी पहनी थी?
इस सवाल के चार विकल्प दिए गए थे, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस का नाम शामिल था.
आपको बता दें कि इस सवाल का सही जवाब 'राजस्थान रॉयल्स' है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में 6 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 'पिंक प्रॉमिस' पहनी थी.दोनों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था.
राजस्थान ने क्यों पहनी थी 'पिंक प्रॉमिस' जर्सी
'पिंक प्रॉमिस' जर्सी को लेकर फ्रेंचाइजी ने अपने एक बयान में कहा था, "पिंक प्रॉमिस मैच का मकसद ग्रामीण भारत की प्रेरणादायक और सशक्त महिलाओं के लिए टीम के समर्थन को बढ़ाना है. फाउंडेशन का व्यापक विजन 'औरत है तो भारत है.' यह उन सशक्त महिलाओं से इंसपायर है जो पॉजिटिव बदलाव लाने के लिए बाधाओं को तोड़ रही हैं."
बता दें कि आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 'पिंक प्रॉमिस' जर्सी को लॉन्च किया गया था. लॉन्च के कार्यक्रम में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेट कुमार संगकारा और राजस्थान के खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मौजूद थे.
आईपीएल 2024 में कैसा रहा था राजस्थान का प्रदर्शन?
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में राजस्थान ने 14 में 8 मैचों में जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की की थी. टीम तीसरे नंबर पर रही थी. प्लेऑफ में पहुंचने के बाद टीम ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था. हालांकि फिर इसके बाद टीम को क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.
ये भी पढे़ं...