IPL 2024 Playoff Scenarios: अब भी टूट सकता है राजस्थान का प्लेऑफ खेलने का सपना! जानिए क्या है संजू सैमसन की टीम के लिए समीकरण
Playoff Scenarios 2024: IPL 2024 के 62वें मैच तक दूसरी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी. अब प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए 3 सीटें खाली हैं और 7 टीमों के बीच मुकाबला है.
![IPL 2024 Playoff Scenarios: अब भी टूट सकता है राजस्थान का प्लेऑफ खेलने का सपना! जानिए क्या है संजू सैमसन की टीम के लिए समीकरण IPL 2024 Rajasthan Royals Playoff Qualification Scenarios after CSK vs RR IPL 2024 Playoff Scenarios: अब भी टूट सकता है राजस्थान का प्लेऑफ खेलने का सपना! जानिए क्या है संजू सैमसन की टीम के लिए समीकरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/72eb71077d150fa451ef4c187054adf41715583539414854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 RR Playoff Qualification Scenarios: आईपीएल 2024 के सुपर संडे में दो मैच हुए. आईपीएल 2024 का 61वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जबकि दूसरा मैच आईपीएल 2024 का 62वां मैच था. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ. दोनों मुकाबलों ने प्लेऑफ का गणित हिला कर रख दिया है. आईपीएल 2024 के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की. वहीं, आईपीएल 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत हासिल की.
सुपर संडे के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद प्लेऑफ के लिए टॉप पर बने रहना अब मुश्किल है. दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपनी जीत के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ से बाहर होने पर खतरे की घंटी बज गई है.
प्लेऑफ में 3 सीटों के लिए 7 दावेदार
आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स बानी. लेकिन आईपीएल 2024 के 62वें मैच तक फैंस को दूसरी प्लेऑफ क्वालिफाई करने वाली टीम नहीं मिली. अब प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए 3 सीटें खाली हैं, जिसके लिए 7 टीमें भिड़ रही हैं.
राजस्थान रॉयल्स के लिए खतरे की घंटी
राजस्थान रॉयल्स अपने 12वें मैच में लगातार तीसरी मैच हारी है. राजस्थान अब तक 8 मैच जीत चुकी है और पॉइंट्स टेबल पर 16 अंक है. राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ क्वालीफाई करने के लिए एक और जीत की जरूरत है. राजस्थान के अब दो मुकाबले बचे हैं. उसका अलगा मुकाबला पंजाब और कोलकाता से है. राजस्थान अगर इन में से एक भी मैच नहीं जीतती है तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई तो कर जाएगी, लेकिन क्वालीफायर की जगह एलिमिनेटर मैच खेलेगी.
ऐसा इसलिए क्योंकि फिलहाल चेन्नई और हैदराबाद 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में राजस्थान से नीचे हैं और दोनों का नेट रन रेट राजस्थान से बेहतर है. अगर चेन्नई और हैदराबाद अपने आगामी मैचों में से एक भी जीतते हैं, तो वे पॉइंट्स टेबल में टॉप टू पर रहेंगे.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: पहले 8 मैचों में 7 हार, फिर लगातार जीते 5 मुकाबले, जानें RCB ने कैसे बदली अपनी किस्मत?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)