IPL 2024: जयपुर में 20 गेंदों के अंतराल पर दो बार रुका राजस्थान-लखनऊ मैच, पहले टूटा तार और फिर...
RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का चौथा मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह मैच शुरुआती 20 गेंदों के अंतराल में दो बार रुका.
![IPL 2024: जयपुर में 20 गेंदों के अंतराल पर दो बार रुका राजस्थान-लखनऊ मैच, पहले टूटा तार और फिर... IPL 2024 Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giant match stopped two times in Jaipur due to spider cam wire and zing bails IPL 2024: जयपुर में 20 गेंदों के अंतराल पर दो बार रुका राजस्थान-लखनऊ मैच, पहले टूटा तार और फिर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/a809320cbb5052ec3b2f3f38ca1a6ea41711279242071582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 RR vs LSG Match Stopped Two Times: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2024 का चौथा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. लेकिन यह मुकाबला शुरुआती 20 गेंदों के अंतराल में दो बार काफी वक़्त के लिए रुका, जिससे फैंस को काफी असुविधा हुई. पहली बार मुकाबला स्पाइडर कैमरा की तार टूट जाने की वजह से रुका और दूसरी बार स्टंप की गिल्ली की वजह मैच रुका. यह दोनों चीज़ें 20 गेंदों के अंदर हुईं.
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरी लखनऊ की तरफ से पहला ओवर मोहसिन खान लेकर आए थे. मोहसिन ओवर की दो ही गेंदें फेंक पाए थे कि स्पाइडर कैमरा का तार टूट गया. तार टूटने के बाद मुकाबला दोबारा शुरू होने में कुछ वक़्त लगा.
इसके बाद चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर एक बार फिर मुकाबला रुका. इस बार स्टंप के ऊपर रखी जाने वाली गिल्ली के चलते मैच रुका. दरअसल एक गिल्ली की लाइट नहीं जल रही थी, जिसके चलते उसे बदलना पड़ा. इस दौरान भी मुकाबला कुछ देर रुका रहा. इस तरह शुरुआती 20 गेंदों के अंदर दो बार मैच रुका.
Spider Cam cable broke down during the IPL match between RR & LSG at Jaipur
— Zubair Ali Khan (@ZubairAlikhanUN) March 24, 2024
pic.twitter.com/UZURMVDgZZ
आईपीएल 2024 में पहला मैच खेल रही राजस्थान और लखनऊ
जयपुर में खेले जा रहे मुकाबले के ज़रिए राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला खेल रही हैं. इससे पिछले सीज़न में राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था लेकिन उन्हें एलिमिनेटर में हार का सामना करना पड़ा था.
राजस्थान 14 में से 7 लीग मैच जीत सकी थी, जिसके बाद वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रही थी. वहीं, लखनऊ की टीम ने 14 में 8 मुकाबले जीतने के बाद प्लेऑफ्स के लिए क्वालिफाई किया था. लखनऊ लगातार पिछले दोनों सीज़न में प्लेऑफ्स में पहुंची.
ये भी पढ़ें...
Budaun Murder Case: बदायूं हत्याकांड पर पाकिस्तानी क्रिकेटर का खौला खून, खूब सुनाई खरी खोटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)