RCB vs CSK IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार शाम मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए निर्णायक साबित होगा. अगर सीएसके जीत हासिल करती है तो वह आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. वहीं अगर आरसीबी जीतती है तो उसके लिए संभावना बन सकती है. लेकिन उसे बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी. इस मैच के दौरान बारिश होने की संभावना थी. लेकिन अब बैंगलोर से एक अच्छी खबर आई है.
दरअसल बैंगलोर का मौसम अभी साफ हो गया है. वहां फिलहाल धूप खिल गई है. अगर मौसम इसी तरह साफ रहा तो मैच सही समय पर शुरू हो जाएगा. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाना है. मौसम विभाग के मुताबिक आरसीबी और सीएसके के मैच के दौरान बारिश की संभावना थी. इस सीजन के कुछ मैच बारिश की वजह से प्रभावित हुए हैं. ऐसी स्थिति में मैच को रद्द भी करना पड़ गया था.
अगर बैंगलोर और चेन्नई का मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो इसका फायदा सीएसके को मिल जाएगा. मैच रद्द होने पर दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट मिल जाएंगे. चेन्नई के पास अभी 14 पॉइंट्स हैं. उसे 1 पॉइंट मिलते ही 15 पॉइंट हो जाएंगे और वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी. वहीं आरसीबी के पास फिलहाल 12 पॉइंट्स ही हैं.
बता दें कि आरसीबी के पास कई दिग्गज खिलाड़ी है. टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. कोहली ने 13 मैचों में 661 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. फाफ डु प्लेसिस ने 13 मैचों में 367 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : MI vs LSG: मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, हार के बाद पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर टीम