RCB vs CSK: बारिश की वजह से रद्द नहीं होगा मैच? ड्रेनेज सिस्टम 1 मिनट में सुखा देगा 10 हजार लीटर पानी
RCB vs CSK IPL 2024: चेन्नई और बैंगलोर के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है. अगर बारिश हुई तो ज्यादा दिक्कत नहीं होगी.
RCB vs CSK IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. आईपीएल 2024 का यह 68वां मैच होगा. सीएसके और आरसीबी का मुकाबला प्लेऑफ के लिए निर्णायक साबित होगा. अगर सीएसके जीतती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन बारिश की वजह से मैच का मजा किरकिरा हो सकता है. लेकिन एक अच्छी बात यह है कि मुकाबला एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है और यहाँ का ड्रेनेज सिस्टम काफी तगड़ा है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का वीडियो है. इसमें मैदान पर काफी पानी गिराया जा रहा है. इसके बाद दिख रहा है कि पल भर में पानी सूख जा रहा है. अगर इस वीडियो की मानें तो आरसीबी और सीएसके के मैच पर बारिश का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन लगातार बारिश हुई तो दिक्कत हो सकती है.
1 मिनट में सूख जाएगा 10 हजार लीटर पानी -
क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक अमेरिकी कंपनी ने सबसरफेस एरेशन सिस्टम लगाया है. इसके जरिए मैदान पर जमा हुए 10 हजार लीटर पानी को 1 मिनट में हटाया जा सकता है. इस स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम की वजह से काफी दिक्कत होती थी. लेकिन 2017 के बाद यह सिस्टम लगा दिया गया. इसके बाद से काफी राहत है. अगर चेन्नई और बैंगलोर के मैच के दौरान बारिश हुई तो मैदान को कम समय में खेलने लायक बनाया जा सकता है.
आरसीबी का सीएसके से होगा मुकाबला -
विराट कोहली की टीम आरसीबी ने आईपीएल 2024 में 13 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम ने 6 मैच जीते हैं और 7 में हार का सामना किया है. उसके पास 12 पॉइंट्स हैं. आरसीबी को सीएसके के खिलाफ पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. चेन्नई ने इस सीजन के पहले मैच में बैंगलोर 6 विकेट से हरा दिया था. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच खेला गया था.
Chinnaswamy Stadium has the best sub-air drainage and aeration system in the world♥️
— Ⓤನೌನ್_ಮಂದಿ💛❤️ (@unknown_trio) May 17, 2024
Let's hope for the best✌🏻#RCBvCSK #CSKvRCB #RCBvsCSK @RCBTweets pic.twitter.com/cj5h4WIfkf
यह भी पढ़ें : MI vs LSG: वानखेड़े में मुंबई से मुकाबला, लखनऊ जीती तो जानें प्लेऑफ के समीकरण पर क्या होगा असर