RCB vs CSK Weather Report: आईपीएल 2024 का 68वां मैच 18 मई को खेला जाना है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिहाज से भी यह मैच दोनों टीमों के लिए खास है. ऐसे में 18 मई को बेंगलुरु का मौसम कोई अच्छे संकेत नहीं दे रहा है. दरअसल मैच के वक्त बारिश का साया मंडरा रहा है.
बारिश की संभावना कितनी?
दोनों दिग्गज टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं. लेकिन मौसम भी एक खास फैक्टर बन गया है. मौसम विभाग के अनुसार मैच के दिन 72 प्रतिशत बारिश की संभावना है. हालांकि बेंगलुरु बनाम दिल्ली के पिछले मैच में बारिश नहीं हुई थी, लेकिन बेंगलुरु का मौसम अन्प्रिडिक्टबल है. हाल ही में लगातार हो रही बारिश भी चिंता का विषय है.
भारी बारिश से बेंगलुरु को हो सकता है नुकसान
अगर भारी बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्योंकि मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक जुड़ जाएगा. जिससे बेंगलुरु को 13 और चेन्नई को 15 अंक मिलेंगे. इसके बाद अगर दिल्ली कैपिटल्स या लखनऊ सुपर जाइंट्स आईपीएल 2024 का 64वां मैच जीतते हैं तो उन्हें 14 अंक मिलेंगे. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो जाएगी.
फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नेट रन रेट +0.387 है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स का +0.528 है. अगर रॉयल चैलेंजर्स कम अंतर से जीतती है, तो ये उनके लिए फायदेमंद नहीं होगा क्योंकि इससे वो सनराइजर्स हैदराबाद और सुपर किंग्स से नीचे ही रहेंगी, जिनका नेट रन रेट बेहतर है.
बैंगलोर बनाम चेन्नई हेड टू हेड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 32 मैच खेले गए हैं. इसमें चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है. रॉयल चैलेंजर्स ने 10 मैच जीते हैं जबकि सुपर किंग्स ने 21 मैच जीते हैं. एक मैच में कोई नतीजा नहीं निकला. दोनों के बीच बेंगलुरु का सबसे कम स्कोर 70 है जबकि चेन्नई का सबसे कम स्कोर 82 है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: 10 साल बाद क्वालीफायर-1 खेलेगी KKR, टीमों की बढ़ी टेंशन; दोहराएगा 2012 और 2014 का इतिहास?