RCB vs CSK: बेंगलुरु फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले खिली धूप, सामने आई तस्वीर
IPL 2024 RCB vs CSK Weather: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले बड़ा मौसम अपडेट सामने आया है.
IPL 2024 RCB vs CSK Weather Update: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 68 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह भिड़ंत बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी. मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा. जीतने वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी. लेकिन अगर मैच बारिश कि वजह से रद्द हो जाता है, तो चेन्नई क्वालिफाई कर लेगी. लेकिन मुकाबले से पहले बेंगलुरु में अच्छी धूप खिली है, जो आरसीबी फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है.
दरअसल बेंगलुरु में आज (18 मई, शनिवार) यानी मैच के दिन सुबह बारिश हो रही थी. कुछ वीडियो और तस्वीरों में दिखाया गया था कि बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम कवर्स से ढका हुआ है. लेकिन अब जो तस्वीर सामने आई है, वह आरसीबी फैंस को खुश कर देने वाली है. सामने आई तस्वीर चिन्नास्वामी स्टेडियम की है, जिसमें शानदार धूप खिली हुई दिख रही है.
अच्छी धूप निकला बेंगलुरु फैंस के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि धूप निकलने के बाद मैच पूरा होने की संभावना बढ़ेगी, जिससे बेंगलुरु के प्लेऑफ में जाने के चांस रहेंगे. अगर बारिश मुकाबला रद्द करवा देती है, तो चेन्नई क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी और बेंगलुरु बाहर हो जाएगी.
Live picture from Chinnaswamy stadium.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 18, 2024
- The sun is shining and weather all clear. 👌 pic.twitter.com/tSQczQY6tE
लीग स्टेज में ही मिलेगा नॉकआउट का मज़ा
चेन्नई और बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला मैच तो लीग स्टेज का होगा, लेकिन अनाधिकारिक तौर पर यह किसी नॉकआउट से कम नहीं होगा. क्योंकि मैच जीतने वाली टीम प्लेऑफ में जगह हासिल कर लेगी. टूर्नामेंट में अब तक तीन टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है और पांच टीमें एलिमिनेट हो चुकी हैं. सिर्फ चेन्नई और बेंगलुरु की टीम ही प्लेऑफ की रेस में बाकी हैं और आज वह भी साफ हो जाएगा.
पिछले 5 मैच जीत चुकी है आरसीबी
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बेहद ही शानदार फॉर्म में दिख रही है. टीम ने पिछले पांच मैचों में लगातार जीत दर्ज कर खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरु जीत दर्ज कर पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें...