RCB vs DC: बेंगलुरु ने खोला जीत का 'पंजा', दिल्ली को 47 रन से दी करारी शिकस्त; प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार
IPL 2024 RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हरा दिया है. यह आरसीबी की लगातार पांचवीं जीत रही. इस जीत के साथ टीम ने प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रखी है.
LIVE
Background
Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals: आईपीएल 2024 में आज का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. प्लेऑफ की दृष्टि से हर एक मैच किसी एलिमिनेटर जैसा प्रतीत हो रहा है. RCB ने आईपीएल 2024 में अब तक 12 मैच खेले हैं और टीम 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है. दूसरी ओर दिल्ली फिलहाल 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. इनमें से जो भी टीम जीतेगी, उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बढ़ जाएगी, इसलिए RCB vs DC मैच को एक एलिमिनेटर मुकाबला कहना गलत नहीं होगा.
पंत के बिना उतरेगी दिल्ली
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स को स्लो ओवर-रेट का दोषी पाया गया था. इसके चलते दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया था. ये आईपीएल 2024 में तीसरा मौका है, जब DC तय समयसीमा के अंदर 20 ओवर फेंकने में नाकाम रही है. नियमानुसार 2 बार स्लो ओवर-रेट का दोषी पाए जाने पर कप्तान को केवल जुर्माना भुगतना पड़ता है, तीसरी बार कप्तान पर एक मैच का बैन लगता है. इसी के चलते ऋषभ पंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे.
RCB के लिए एलिमिनेटर की तरह है ये मैच
यदि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचना है तो बाकी दोनों मुकाबले जीतने होंगे. ये लीग स्टेज में बेंगलुरु का 13वां मैच होगा, जिसे जीतकर टीम के 12 अंक हो जाएंगे. चूंकि RCB का नेट रन-रेट +0.217 है, इसलिए उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीद अधिक है. मगर अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए बेंगलुरु को हर हालत में दिल्ली कैपिटल्स पर जीत दर्ज करनी होगी. अगर आज के मैच में DC विजयी रहती है तो RCB बाहर हो जाएगी.
IPL 2023 में प्लेऑफ में नहीं पहुंची थीं RCB और DC
याद दिला दें कि रॉयल चैलेंजर्स और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थीं. पिछले सीजन बेंगलुरु और दिल्ली क्रमशः छठे और 9वें स्थान पर रही थीं. दोनों टीम एक बार फिर अगर-मगर के फेर में फंसी हुई हैं. RCB और DC उन टीमों में भी शामिल हैं, जो आज तक आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई हैं.
RCB vs DC Live Score: आरसीबी ने दिल्ली को 47 रनों से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के 62वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हरात हुए लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर ली है. बेंगलुरु ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं. अब बेंगलुरू ने 13 में से 6 मैच जीतकर 12 प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं. टीम अब प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर आ गई है.
RCB vs DC Live Score: दिल्ली के 9वां विकेट गिरा
दिल्ली कैपिटल्स को 9वां झटका मुकेश कुमार के रूप में लगा. आरसीबी को लॉकी फर्ग्यूसन ने यह सफलता दिलाई. मुकेश सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब आखिरी विकेट के लिए ईशांत शर्मा क्रीज़ पर आए हैं. 18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 9 विकेट पर 135 रन हो गया है. कुलदीप यादव 3 रन पर और ईशांत शर्मा बिना खाता खोले खेल रहे हैं.
RCB vs DC Live Score: दिल्ली की हालत खस्ता
दिल्ली कैपिटल्स 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने मैदान पर है. लेकिन दिल्ली की हालत का काफी खस्ता दिखाई दे रही है. दिल्ली 17 ओवर में 133/8 रन ही बोर्ड पर लगा सकी है. अब टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 55 रनों की दरकार है. क्रीज़ पर कुलदीप यादव और मुकेश कुमार 2-2 रन बनाकर मौजूद हैं.
RCB vs DC Live Score: कप्तान अक्षर पटेल हुए आउट, दिल्ली का 8वां विकेट गिरा
दिल्ली कैपिटल्स को लक्ष्य का पीछा करते हुए 8वां झटका कप्तान अक्षर पटेल के रूप में लगा. अक्षर ने 39 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए. बेंगलुरु को यश दयाल ने 16वें ओवर में यह सफलता दिलाई. अब मुकेश कुमार बैटिंग के लिए आए हैं. 16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 130/8 रन हो गया है. मुकेश कुमार और कुलदीप यादव 1-1 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.
RCB vs DC Live Score: कप्तान अक्षर पटेल हुआ आउट, दिल्ली का 8वां विकेट गिरा
दिल्ली कैपिटल्स को लक्ष्य का पीछा करते हुए 8वां झटका कप्तान अक्षर पटेल के रूप में लगा. अक्षर ने 39 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए. बेंगलुरु को यश दयाल ने 16वें ओवर में यह सफलता दिलाई. अब मुकेश कुमार बैटिंग के लिए आए हैं. 16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 130/8 रन हो गया है. मुकेश कुमार और कुलदीप यादव 1-1 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.