RCB vs GT: चिन्नास्वामी में गरजे विराट और प्लेसिस, बेंगलुरु ने गुजरात को 4 विकेट से रौंदा, प्लेऑफ की उम्मीदें रखी जिंदा
IPL 2024, RCB vs GT: गुजरात ने पहले खेलने के बाद 147 रन बनाए थे. इसके जवाब में बेंगलुरु ने सिर्फ 13.4 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. विराट और प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े.
LIVE
Background
Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans: आईपीएल 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगी. इस मैदान को गेंदबाजों का कब्रिस्तान कहा जाता है. अक्सर यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. ऐसे में आज भी यहां बड़ा स्कोर बन सकता है.
इस सीजन यह दूसरी बार बेंगलुरु और गुजरात के बीच भिड़ंत होगी. इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था. तब आरसीबी ने गुजरात को करारी हार दी थी. ऐसे में शुभमन गिल की टीम आज पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
दोनों टीमों का इस सीजन में प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में बेंगलुरु और गुजरात, दोनों का ही प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. आरसीबी की टीम जहां प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले 10वें स्थान पर है. वहीं गुजरात की टीम आठवें नंबर पर है. आरसीबी इस सीजन 10 मैचों में सिर्फ तीन मैच ही जीती है. वहीं गुजरात को 10 मैचों में 4 जीत मिली हैं.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी की पिच को गेंदबाजों का कब्रिस्तान कहा जाता है. यहां गेंदबादों की खूब धुनाई होती है. यहां की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मुफीद रही है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर- विजयकुमार वैशाक.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा/मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई/विजय शंकर, शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर. साई किशोर, संदीप वारियर, नूर अहमद/स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर- दर्शन नालकंडे.
RCB vs GT Full Highlights: बेंगलुरु ने गुजरात को 4 विकेट से हराया
आईपीएल 2024 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हरा दिया. गुजरात ने पहले खेलने के बाद 147 रन बनाए थे. इसके जवाब में आरसीबी ने 13.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. बेंगलुरु की यह 11 मैचों में चौथी जीत है और वो अब प्वाइंट्स टेबल में 10वें से सातवें नंबर पर आ गए हैं. आरसीबी के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 64 और विराट कोहली ने 42 रनों की पारी खेली.
RCB vs GT Live Score: बेंगलुरु का स्कोर 143/6
13 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 6 विकेट पर 143 रन हो गया है. दिनेश कार्तिक 10 गेंद में 18 रनों पर पहुंच गए हैं. स्वप्निल सिंह सात गेंद में 9 रन पर हैं. बेंगलुरु को अब जीत के लिए सिर्फ 5 रन बनाने हैं.
RCB vs GT Live Score: राशिद खान के ओवर में पड़े 3 चौके
12वां ओवर राशिद खान ने किया. इस ओवर में कुल 16 रन आए. बेंगलुरु का स्कोर अब 6 विकेट पर 133 रन हो गया है. दिनेश कार्तिक 8 गेंद में 17 रनों पर पहुंच गए हैं. बेंगलुरु को अब जीत के लिए सिर्फ 16 रन बनाने हैं.
RCB vs GT Live Score: बेंगलुरु का छठा विकेट गिरा, विराट कोहली भी आउट
11वें ओवर में 117 रनों पर बेंगलुरु का छठा विकेट गिर गया है. विराट कोहली 27 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए. विराट ने 2 चौके और 4 छक्के मारे. विराट को नूर अहमद ने आउट किया.
RCB vs GT Live Score: कैमरून ग्रीन भी लौटे पवेलियन
92 रनों पर पहला विकेट गिरा और अब 11 रनों पर पांचवां विकेट गिर गया है. 10वें ओवर में 111 के स्कोर पर कैमरून ग्रीन पवेलियन लौटे. ग्रीन ने दो गेंद में एक रन बनाया. ग्रीन को भी लिटिन ने पवेलियन भेजा. जोशुआ लिटिल का यह चौथा विकेट रहा.