RCB vs GT: चिन्नास्वामी में गरजे विराट और प्लेसिस, बेंगलुरु ने गुजरात को 4 विकेट से रौंदा, प्लेऑफ की उम्मीदें रखी जिंदा
IPL 2024, RCB vs GT: गुजरात ने पहले खेलने के बाद 147 रन बनाए थे. इसके जवाब में बेंगलुरु ने सिर्फ 13.4 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. विराट और प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े.
आईपीएल 2024 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हरा दिया. गुजरात ने पहले खेलने के बाद 147 रन बनाए थे. इसके जवाब में आरसीबी ने 13.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. बेंगलुरु की यह 11 मैचों में चौथी जीत है और वो अब प्वाइंट्स टेबल में 10वें से सातवें नंबर पर आ गए हैं. आरसीबी के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 64 और विराट कोहली ने 42 रनों की पारी खेली.
13 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 6 विकेट पर 143 रन हो गया है. दिनेश कार्तिक 10 गेंद में 18 रनों पर पहुंच गए हैं. स्वप्निल सिंह सात गेंद में 9 रन पर हैं. बेंगलुरु को अब जीत के लिए सिर्फ 5 रन बनाने हैं.
12वां ओवर राशिद खान ने किया. इस ओवर में कुल 16 रन आए. बेंगलुरु का स्कोर अब 6 विकेट पर 133 रन हो गया है. दिनेश कार्तिक 8 गेंद में 17 रनों पर पहुंच गए हैं. बेंगलुरु को अब जीत के लिए सिर्फ 16 रन बनाने हैं.
11वें ओवर में 117 रनों पर बेंगलुरु का छठा विकेट गिर गया है. विराट कोहली 27 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए. विराट ने 2 चौके और 4 छक्के मारे. विराट को नूर अहमद ने आउट किया.
92 रनों पर पहला विकेट गिरा और अब 11 रनों पर पांचवां विकेट गिर गया है. 10वें ओवर में 111 के स्कोर पर कैमरून ग्रीन पवेलियन लौटे. ग्रीन ने दो गेंद में एक रन बनाया. ग्रीन को भी लिटिन ने पवेलियन भेजा. जोशुआ लिटिल का यह चौथा विकेट रहा.
जोशुआ लिटिल ने ग्लैन मैक्सवेल को आउट कर दिया है. ग्लैन मैक्सवेल 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर चलते बने. इस तरह ग्लैन मैक्सवेल का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी रहा. अब आरसीबी का स्कोर 8 ओवर के बाद 4 विकेट पर 107 रन है.
आरसीबी को तीसरा झटका लगा है. विल जैक्स के बाद रजत पाटीदार 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर पैवलियन लौट गए हैं. रजत पाटीदार को जोशुआ लिटिल ने आउट किया. अब आरसीबी का स्कोर 7.3 ओवर के बाद 3 विकेट पर 103 रन है. पिछले 11 रनों के अंतराल में आरसीबी के 3 बल्लेबाज पवैलियन का रुख कर चुके हैं.
नूर अहमद ने आरसीबी को दूसरा झटका दिया है. नूर अहमद की गेंद पर शाहरुख खान ने विल जैक्स का कैच पकड़ा. विल जैक्स ने 3 गेंदों पर 1 रन बनाए. अब आरसीबी का स्कोर 6.5 ओवर के बाद 2 विकेट पर 99 रन है. वहीं, विराट कोहली के साथ रजत पाटीदार क्रीज पर हैं.
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी 23 गेंदों पर 63 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद पवैलियन लौट गए हैं. जोशुआ लिटिल ने फाफ डु प्लेसी को अपना शिकार बनाया. आरसीबी के कप्तान ने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े. अब विराट कोहली के साथ विल जैक्स क्रीज पर हैं. वहीं, आरसीबी का स्कोर 6 ओवर के बाद 1 विकेट पर 92 रन है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 50 रनों का आंकड़ा छू लिया है. इस वक्त फाफ डु प्लेसी 21 गेंदों पर 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक फाफ डु प्लेसी अपनी तूफानी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. वहीं, आरसीबी का स्कोर 5.3 ओवर के बाद 88 रन है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का स्कोर 5 ओवर के बाद 78 रन है. इस वक्त दोनों ओपनर फाफ डु प्लेसी और विराट कोहली ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. फाफ डु प्लेसी ने 18 गेंदों पर पचास रनों का आंकड़ा छुआ. वहीं, विराट कोहली 12 गेंदों पर 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अब आरसीबी को आखिरी 90 गेंदों पर महज 70 रनों की दरकार है.
विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. 4 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 64 रन हो गया है. विराट सात गेंद में 15 और प्लेसिस 17 गेंद में 49 रनों पर हैं. विराट ने दो छक्के जड़े हैं. वहीं प्लेसिस 8 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं.
3 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 46 रन हो गया है. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस सिर्फ चौकों और छक्कों में डील कर रहे हैं. विराट छह गेंद में 14 और प्लेसिस 12 गेंद में 32 रनों पर हैं. आरसीबी को अब जीत के लिए सिर्फ 102 रन बनाने हैं.
2 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 34 रन हो गया है. जोशुआ लिटिल के ओवर में फाफ डु प्लेसिस ने 20 रन मारे. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का मारा. आरसीबी को अब जीत के लिए सिर्फ 114 रन बनाने हैं.
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने धमाकेदार शुरुआत की. मोहित शर्मा पहला ओवर करने आए. विराट कोहली ने इस ओवर में दो छक्के मारे. एक ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 14 रन है.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस 147 रनों पर सिमट गई. गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही थी. शुरुआती 6 ओवर में टीम का स्कोर 3 विकेट पर सिर्फ 23 रन था. हालांकि, राहुल तेवतिया 21 गेंद में 35 रन, शाहरुख खान 24 गेंद में 37 रन, डेविड मिलर 20 गेंद में 30 रन और राशिद खान 14 गेंद में 18 रन की उपयोगी पारियों ने गुजरात को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
19 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 7 विकेट पर 147 रन हो गया है. विजय शंकर छह गेंद में 10 और मानव सुधार एक रन पर हैं. गुजरात किसी तरह स्कोर को 160 तक ले जाना चाहेगी.
18वें ओवर में यश दयाल ने गुजरात को 2 झटके दिए. उन्होंने पहले राशिद खान को आउट किया और फिर राहुल तेवतिया को पवेलियन भेजा. राशिद 14 गेंद में 18 और तेवतिया 21 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए. 18 ओवर में गुजरात का स्कोर 7 विकेट पर 136 रन है.
17 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 5 विकेट पर 130 रन हो गया है. राहुल तेवतिया 18 गेंद में 30 रन पर हैं. वह 4 चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं. राशिद खान 12 गेंद में 18 रन पर हैं. राशिद दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
16वां ओवर कर्ण शर्मा ने किया. इस ओवर में राहुल तेवतिया ने 3 चौके और एक छक्का मारा. 16 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 5 विकेट पर 121 रन है. राहुल तेवतिया 17 गेंद में 29 रन पर हैं. वह 4 चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं. राशिद खान सात गेंद में 10 रन पर हैं. दोनों के बीच 20 गेंद में 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
15 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 5 विकेट पर 102 रन है. राहुल तेवतिया 11 गेंद में 10 रन पर हैं. उनके साथ राशिद खान सात गेंद में 10 रन पर हैं. दोनों के बीच 14 गेंद में 15 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
14 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 5 विकेट पर 93 रन है. राहुल तेवतिया सात गेंद में आठ रन पर हैं. उनके साथ राशिद खान पांच गेंद में तीन रन पर हैं. यहां से किसी तरह गुजरात 150 के करीब पहुंचना चाहेगी.
13वें ओवर में 87 के कुल स्कोर पर शाहरुख खान रन आउट हो गए. शाहरुख ने 24 गेंद में 37 रन बनाए. उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला. अब राहुल तेवतिया और राशिद खान क्रीज पर हैं.
चौथे विकेट के लिए शाहरुख खान और डेविड मिलर के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई. मिलर 20 गेंद में 30 रन बनाकर कैच आउट हो गए. उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले. 12वें ओवर में 80 के कुल स्कोर पर गुजरात का चौथा विकेट गिरा.
10 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 3 विकेट पर 61 रन हो गया है. शाहरुख खान 18 गेंद में पांच चौकों की मदद से 28 रन पर पहुंच गए हैं. वहीं डेविड मिलर 14 गेंद में 19 रन पर हैं. उनके बल्ले से दो छक्के और एक चौका आया है.
9 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 3 विकेट पर 49 रन है. शाहरुख खान 14 गेंद में चार चौकों की मदद से 23 और डेविड मिलर 12 गेंद में 12 रन पर हैं. दोनों के बीच 21 गेंद में 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
8 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 3 विकेट पर 41 रन है. शाहरुख खान 11 गेंद में 17 और डेविड मिलर 9 गेंद में 11 रन पर हैं. दोनों के बीच 15 गेंद में 22 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
विजय कुमार वैशाख ने सातवां ओवर किया. इस ओवर में एक वाइड समेत कुल 11 रन आए. 7 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 34 रन है. शाहरुख खान 10 गेंद में 16 और डेविड मिलर चार गेंद में पांच रन पर हैं.
छठे ओवर में कैमरून ग्रीन ने गुजरात को तीसरा झटका दिया. साई सुदर्शन 14 गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए. अब डेविड मिलर क्रीज पर हैं. 6 ओवर में गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 23 रन है.
5 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर दो विकेट पर 18 रन है. साई सुदर्शन 12 गेंद में छह रन पर हैं. वहीं शाहरुख खान चार गेंद में सात रन पर हैं. आरसीबी के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. ऐसे में गुजरात के बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस रहे हैं.
गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका कप्तान शुभमन गिल के रूप में लगा. पारी के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने गिल को 2 (7 गेंद) रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब शाहरुख खान बैटिंग के लिए आए हैं. 4 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 2 विकेट पर 14 रन हो गया है.
मोहम्मद सिराज ने दूसरा ओवर किया. सिराज ने रिद्धिमान साहा को आउट कर गुजरात को पहला झटका दिया. साहा सात गेंद में सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. दो ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 3 रन है.
स्वप्निल सिंह ने पहला ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ एक रन आया. स्वप्निल ने सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी की और बेहद किफायती ओवर किया.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार वैशाक
बैकग्राउंड
Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans: आईपीएल 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगी. इस मैदान को गेंदबाजों का कब्रिस्तान कहा जाता है. अक्सर यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. ऐसे में आज भी यहां बड़ा स्कोर बन सकता है.
इस सीजन यह दूसरी बार बेंगलुरु और गुजरात के बीच भिड़ंत होगी. इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था. तब आरसीबी ने गुजरात को करारी हार दी थी. ऐसे में शुभमन गिल की टीम आज पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
दोनों टीमों का इस सीजन में प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में बेंगलुरु और गुजरात, दोनों का ही प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. आरसीबी की टीम जहां प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले 10वें स्थान पर है. वहीं गुजरात की टीम आठवें नंबर पर है. आरसीबी इस सीजन 10 मैचों में सिर्फ तीन मैच ही जीती है. वहीं गुजरात को 10 मैचों में 4 जीत मिली हैं.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी की पिच को गेंदबाजों का कब्रिस्तान कहा जाता है. यहां गेंदबादों की खूब धुनाई होती है. यहां की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मुफीद रही है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर- विजयकुमार वैशाक.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा/मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई/विजय शंकर, शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर. साई किशोर, संदीप वारियर, नूर अहमद/स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर- दर्शन नालकंडे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -