IPL 2024 RCB vs KKR Toss Update आईपीएल 2024 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. मुकाबला बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. केकेआर ने मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है, जबकि बेंगलुरु पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरी है. 


केकेआर ने अंगकृष रघुवंशी को डेब्यू का मौका दिया है. हालांकि उन्हें शुरुआत प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है. ऐसे में वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते हुए दिखाई देंगे. टॉस से पहले अंगकृष को कैप दिया गया था. 


टॉस के बाद क्या बोले फाफ डु प्लेसिस?


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस के बाद कहा, "वह हम भी पहले बॉलिंग करते. यह फ्रेश विकेट है, अच्छा विकेट देख रहा है, आपको देखना होगा कि यह पहली पारी में कैसा चलता है. सीज़न की शुरुआत में खेल खत्म करना ज़रूरी है. सभी महान क्रिकेटर अनुकूल बनाते हैं, हालातों का आंकलन करना ज़रूरी है. हम सपोर्ट और माहौल पसंद करते हैं."


टॉस के बाद क्या बोले श्रेयस अय्यर?


कोलाकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बॉलिंग करेंगे. क्यूरेटर के साथ बात हुई, उन्होंने बताया कि बॉल स्पिन होगी. हौसला शानदार है, सभी हाई जोश में हैं. हमें वही मूमेंटम आगे लेकर जाना है. मौजूदा वक़्त में रहना ज़रूरी है. मेरा रोल एंकर करना है. अच्छी बॉलिंग लाइनअप होना अच्छा है. हमें यह देखा होगा कि हम शुरुआत का फायदा उठाएं."


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन


विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.


कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन 


फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती. 


 


ये भी पढ़ें...


Riyan Parag: रियान पराग के खून में है खेल, पिता ने धोनी के साथ खेला क्रिकेट और मां हैं इंटरेनशनल तैराक