IPL 2024 RCB vs PBKS Toss Update: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपना-अपना दूसरा मुकाबला खेल रही हैं. पंजाब पहला मुकाबला जीत चुकी है, जबकि आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए पहला मुकाबला गंवाया था. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
मुकाबले में दोनों टीमें उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं, जिसके साथ उन्होंने पिछला मुकाबला खेला था. अब देखने वाली बात यह होगी कि सेम प्लेइंग इलेवन के साथ किस टीम को फायदा होता है. हालांकि आरसीबी के खिलाफ पंजाब कि रिकॉर्ड अच्छा रहा है. लेकिन आरसीबी को घर पर हारान इतना आसान नहीं होता है.
टॉस के बाद क्या बोले फाफ डु प्लेसिस?
टॉस के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, "हम पहले बॉलिंग करेंगे. यह काफी अच्छा विकेट दिख रहा है लेकिन जिस तरह से हमारी टीम तैयार है उस वजह से भी. आप कह सतके हैं कि आरसीबी ने ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन महिलाओं ने सीलिंग तोड़ दी है और उम्मीद है कि यह हमें मोटिवेट करेगा. लड़के सीज़न के लिए उत्साहित हैं. क्रिकेट के किसी भी खेल में आप बहुत सारे विकेट नहीं गंवा सकते. हम आखिर में रिकवर करने में कामयाब रहे लेकिन यह ऐसी चीज़ है जिसे हमें इंप्रूव करना होगा.
टॉस के बाद क्या बोले शिखर धवन?
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस के बाद कहा, "हम भी पहले बॉलिंग करते. लेकिन अब पहले बैटिंग के लिए उत्साहित हैं. हमने पहले मैच में कई सही चीज़ें कीं और इसी वजह से हम जीत वाली टीम रहे. हमें हर मैच में सुधार करते रहना होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर.
ये भी पढे़ं...
IPL 2024: सस्पेंस खत्म, आईपीएल के बाकी मैचों का शेड्यूल आया, 19 मई को आखिरी लीग मैच और 26 को फाइनल