(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024: विराट ने की धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी, रोहित शर्मा से अब भी कोसों दूर
IPL 2024: विराट कोहली ने एक अनोखे रिकॉर्ड के मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है, लेकिन रोहित शर्मा अब भी उन दोनों से काफी आगे हैं.
IPL 2024: विराट कोहली ने 25 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में 77 रन की पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 49 गेंद में 77 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से भी नवाजा गया. उनकी इस पारी की बदौलत RCB ने 4 विकेट से विजय प्राप्त की और ये उनकी टीम की आईपीएल 2024 में पहली जीत भी रही. अब विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड में CSK के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बराबरी कर ली है.
विराट ने की धोनी की बराबरी
विराट कोहली को RCB vs PBKS मैच में कई अवॉर्ड मिले और साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी बनाया गया. आईपीएल के इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में अब कोहली ने एमएस धोनी की बराबरी कर ली है. ये कोहली के IPL करियर का 17वां मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड रहा और एमएस धोनी ने भी अपने करियर में इतनी ही बार इस अवॉर्ड को जीता है. भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो कोहली और धोनी से आगे केवल रोहित शर्मा हैं, जो आज तक इंडियन प्रीमियर लीग में 19 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं.
IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड एबी डी विलियर्स के नाम है, जिन्होंने 25 मौकों पर इस अवॉर्ड को जीता है. उनके बाद दूसरे स्थान पर क्रिस गेल (22) हैं और तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा (19) हैं. 18 बार मैन ऑफ द मैच बन चुके डेविड वॉर्नर इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. उनके बाद वहीं विराट कोहली और एमएस धोनी का नंबर आता है, जो 17 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड्स के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर विराजमान हैं.
यह भी पढ़ें:
भारतीय क्रिकेटर ने कार में किया रेप? ऑस्ट्रेलियाई महिला ने रोते हुए लगाया संगीन आरोप