(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024 Retention: CSK से RCB तक, सभी 10 टीमों ने रिलीज किए 85 खिलाड़ी, देखें किसे-किसे किया रिटेन
IPL 2024 Retention List: ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने कुल 86 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इसमें सबसे ज्यादा दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर ने 12-12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है.
LIVE
Background
IPL 2024 Retention Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारी शुरू हो चुकी है. टीमें खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने की तैयारी में हैं. रविवार का दिन इसके लिए आखिरी तय किया गया है. मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स समेत सभी 10 टीमें इस पर काम कर रही हैं. हार्दिक पांड्या को लेकर अहम खबर चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांड्या गुजरात को छोड़कर फिर से मुंबई में शामिल हो सकते हैं. पांड्या समेत कई खिलाड़ियों पर नजरें होंगीं.
अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो बेन स्टोक्स इस सीजन में नहीं खेलेंगे. वे चोट से जूझ रहे हैं. वहीं अंबाती रायुडू क्रिकेट से विदाई लेने वाले हैं. लिहाजा सीएसके इन दोनों खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. काइली जेमिसन, सिसांडा मगाला और ड्बेन प्रीटोरियस को भी रिलीज किया जा सकता है. दिल्ली कैपिटल्स ने मनीष पांडे और सरफराज खान को रिलीज किया है. रिली रूसो, रोवमैन पॉवेल और कमलेश नागरकोटी को भी रिलीज किया जा सकता है.
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पांड्या गुजरात से विदाई लेने वाले हैं. वे मुंबई इंडियंस से जुड़ सकते हैं. वहीं मैथ्यू वेड, दासुन शनाका और प्रदीप सांगवान को भी टीम रिलीज कर सकती है. केकेआर लॉकी फर्ग्यूसन, शार्दुल ठाकुर और शाकिब अल हसन को रिलीज कर सकती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स संदीप वॉरियर, अरशद खान और क्रिस जॉर्डन को रिलीज कर सकती है. पंजाब किंग्स मैथ्यू शॉर्ट, शिवम सिंह और हरप्रीत बरार को रिलीज कर सकती है. राजस्थान रॉयल्स जेसन होल्डर, नवदीप सैनी, केएम आसिफ और कुणाल सिंह की छुट्टी कर सकती है. इसी तरह सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी कई खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली है.
गौरतलब है कि आईपीएल की सभी टीमों को रविवार शाम चार बजे तक सभी खिलाड़ियों के नाम तय करने हैं. एक टीम में कम से कम 18 खिलाड़ी और अधिकतम 25 खिलाड़ी रह सकती हैं. इनमें 8 विदेशी खिलाड़ियों का शामिल होना जरूरी है.
जानिए किस टीम ने रिलीज किए कितने खिलाड़ी
पंजाब किंग्स- 5, कोलकाता नाइट राइडर्स- 12, सनराइजर्स हैदराबाद- 6, लखनऊ सुपर जायंट्स- 8, गुजरात टाइटंस- 8, मुंबई इंडियंस- 7, आरसीबी- 11, दिल्ली कैपिटल्स- 11, राजस्थान रॉयल्स- 9 और चेन्नई सुपर किंग्स- 8
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन (RCB retained players)
फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर (ट्रेड), विशाल विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11 खिलाड़ियों को किया रिलीज (RCB release list)
जोश हेज़लवुड
वानिंदु हसरंगा
हर्षल पटेल
फिन एलन
माइकल ब्रेसवेल
डेविड विली
वेन पार्नेल
सोनू यादव
अविनाश सिंह
सिद्धार्थ कौल
केदार जाधव
मुंबई इंडियंस के रिटेन खिलाड़ी (Mumbai Indians retention)
रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, स्काई, इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, कैम ग्रीन, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड (ट्रेड)
मुंबई इंडियंस ने आर्चर समेत 7 खिलाड़ियों को किया रिलीज (MI Released Players List)
अरशद खान
रमनदीप सिंह
रितिक शौकीन
राघव गोयल
जोफ्रा आर्चर
ट्रिस्टन स्टब्स
डुआन जानसन