PBKS vs RCB: कोहली का जवाबी हमला, गन सेलिब्रेशन से दिया Rilee Rossouw को करारा जवाब!
IPL 2024: आईपीएल 2024 का 58वां मैच बेहद रोमांचक रहा. दर्शकों को खूब चौके-छक्के और विकेट देखने को मिले. लेकिन इस मैच में राइली रूसो और विराट कोहली के जश्न ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया.
![PBKS vs RCB: कोहली का जवाबी हमला, गन सेलिब्रेशन से दिया Rilee Rossouw को करारा जवाब! IPL 2024 Rilee Rossouw Virat Kohli Gun shot Celebration video viral during PBKS vs RCB match PBKS vs RCB: कोहली का जवाबी हमला, गन सेलिब्रेशन से दिया Rilee Rossouw को करारा जवाब!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/5aa79d609c8ee5232fc6a03fbc1001bf1715313632412854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rilee Rossouw Virat Kohli Gun Shot Celebration: आईपीएल 2024 का 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. जहां बेंगलुरु ने पंजाब के खिलाफ बेहद आसानी से और बड़े अंतर से जीत हासिल की. इसमें रॉयल चैलेंजर्स के लिए विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की, वहीं पंजाब किंग्स के लिए राइली रूसो ने भी शानदार बल्लेबाजी की. लेकिन चर्चा का विषय दोनों का जश्न बन गया. जहां विराट कोहली ने राइली रूसो के जश्न का जवाब उनके ही अंदाज में दिया.
राइली रूसो के गन सेलिब्रेशन पर कोहली का करारा जवाब
दरअसल, रोसोव ने अपनी पारी के दौरान अर्धशतक पूरा करने के बाद बल्ला हवा में लहराकर गन सेलिब्रेशन किया था. जब रूसो आउट हुए तो कोहली जश्न मनाने दौड़े और उन्होंने भी वही गन सेलिब्रेशन करके रूसो को जवाब दिया. ये नजारा मैदान पर काफी रोमांचक था.
Virat Kohli's celebration on Rossouw's wicket.😂😭♥️ pic.twitter.com/cmwehKyITA
— 𝗶𝘀𝗵𝗶.🏴 (@kohlifangirl178) May 9, 2024
बेंगलुरु के खिलाफ राइली रूसो की विस्फोटक पारी
पंजाब के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए राइली रूसो ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 27 गेंदों में 225.93 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए. जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनके आउट होने के बाद पंजाब किंग्स की पूरी टीम लड़खड़ा गई.
विराट कोहली ने अपने बल्ले से छुड़ाए पंजाब के पसीने
विराट कोहली की बल्लेबाजी भी काफी विस्फोटक रही. वह शतक बनाने से 8 रन से चूक गए. उन्होंने 47 गेंदों में 195.74 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए. जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली को बनाया गया.
PBKS vs RCB मैच समरी
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली, रजत पाटीदार और कैमरून ग्रीन ने शानदार बल्लेबाजी की. विराट कोहली ने 92 रन, रजत पाटीदार ने 23 गेंदों में 55 रन और कैमरून ग्रीन ने 27 गेंदों में 46 रन बनाए. इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 247 रन बनाए और पंजाब को 248 रनों का लक्ष्य दिया.
जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआती पारी काफी शानदार रही. पंजाब ने महज आठ ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. पंजाब के लिए राइली रूसो ने विस्फोटक पारी खेली. लेकिन फिर भी पंजाब 20 ओवर तक मैच नहीं खेल पाई और मैच हार गई. पंजाब किंग्स 20 ओवर में ऑलआउट होकर 181 रन ही बना सकी और बेंगलुरु ने 60 रन से मैच जीत लिया.
यह भी पढ़ें: DC vs RR: संजू सैमसन बने 'सिक्सर किंग', रोहित शर्मा और एमएस धोनी को पछाड़ बनाया बड़ा कीर्तिमान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)