Rishabh Pant IPL 2024: ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. वे लंबे वक्त के बाद दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में दिखाई दिए. पंत को लेकर दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. पंत इसमें बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. ऋषभ ने दिल्ली के लिए आखिरी मैच मई 2022 में खेला था. इसके बाद वे कार एक्सीडेंट की वजह से मैदान से बाहर हो गए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में पंत को फिट घोषित किया है.


दरअसल दिल्ली कैपिटल्स ने एक्स पर ऋषभ पंत की एक फोटो शेयर की है. इसमें वे दिल्ली की ब्लू जर्सी में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. पंत के शॉट के मोमेंट को देखकर लग रहा है कि वे छक्का लगाने की कोशिश में है. हालांकि वे नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे. दिल्ली ने कैप्शन में बताया कि ऋषभ पंत करीब 662 दिनों के बाद दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में नजर आए हैं. पंत की इस फोटो को खबर लिखने तक 2 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. वहीं कई फैंस ने फोटो पर कमेंट भी किया है. 


ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आखिरी मैच 21 मई 2022 को खेला था. उन्होंने इस मैच में 33 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए थे. ऋषभ पंत की इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल था. हालांकि पंत की टीम यह मैच हार गई थी. दिल्ली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 159 रन बनाए थे. मुंबई ने 5 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया था. 


ऋषभ पंत का ओवर ऑल आईपीएल रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने अभी तक 98 मैच खेले हैं. इस दौरान 2838 रन बनाए हैं. पंत ने इस दौरान 1 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए हैं. ऋषभ अब एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. दिल्ली कैपिटल्स पंत को कप्तानी भी सौंप सकती है. 






यह भी पढ़ें : Photos: IPL 2024 से अब तक बाहर हुए ये खिलाड़ी, धोनी की CSK समेत इन टीमों को लगा चूना