Rishabh Pant IPL 2024: ऋषभ पंत को आईपीएल 2024 के लिए अभी तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिला है. इस वजह से अब आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को आईपीएल 2024 के लिए टीम में भी नहीं रखा है. दिल्ली ने पंत की फिटनेस को लेकर एनसीए से कई बार अपडेट ले लिया. लेकिन एनसीए की तरफ से किसी भी तरह का जवाब नहीं मिला.


इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 22 मार्च से आगाज होना है. इसके लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली के भी खिलाड़ी अभ्यास में जुट गए हैं. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंत इस सीजन से बाहर हो सकते हैं. उन्हें एनसीए की तरफ से फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिला है. दिल्ली ने इसी वजह से ऋषभ पंत को इस सीजन की टीम से बाहर कर दिया है. हालांकि दिल्ली पंत को एक्स्ट्रा प्लेयर के रूप में रख सकती है. पंत को लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.


गांगुली ने दिया था पंत को लेकर अपडेट -


दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने पंत को लेकर बीते दिनों अपडेट दिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि पंत की फिटनेस को लेकर एनसीए की तरफ से 5 मार्च तक रिपोर्ट मिल सकती है. हालांकि अभी तक ऐसा नहीं हो सका है. ऋषभ पंत को लेकर यह भी अपडेट मिला था कि उन्होंने मैदान पर पसीना बहाना शुरू कर दिया है. वे बैटिंग के साथ विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं. लेकिन अब उनके खेलने पर संशय है.


आईपीएल में कैसा रहा है पंत का रिकॉर्ड -


ऋषभ पंत का अब तक आईपीएल में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 98 मैचों में 2838 रन बनाए हैं. पंत ने इस दौरान 1 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में 2016 के सीजन से डेब्यू किया था. वहीं आखिरी मुकाबला मई 2022 में खेला था.


यह भी पढ़ें : Ranji Trophy 2024: शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक लगाकर बचाई मुंबई की लाज, विदर्भ ने 224 रनों पर किया ढेर