RR vs DC: आईपीएल में खिलाड़ी न सिर्फ खेलकर फैंस का एंटरटेन करते हैं बल्कि अपनी बातों से भी फैंस का खूब मनोरंजन करते हैं. ऐसा ही मामला आईपीएल 2024 के 9वें मैच में सामने आया. मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच था. जिसमें ऋषभ पंत और खलील अहमद के बीच की कन्वर्सेशन काफी वायरल हो रही है. ये कन्वर्सेशन खलील अहमद और ऋषभ पंत के बीच डीआरएस को लेकर हो रही थी. दरअसल खलील डीआरएस लेना चाहते थे.
क्यों लेना चाहते थे खलीली डीआरएस?
इस मैच का 15वां ओवर खलील अहमद डाल रहे थे. और बल्लेबाजी के लिए ध्रुव जुरेल क्रीज पर थे. उन्होंने ध्रुव को पहली गेंद फेंकी. गेंद बल्ले पर लगने के बाद पैड पर लगी, जिसके बाद खलील ने अंपायर से जोरदार अपील की. अंपायर ने उनकी अपील खारिज कर दी. लेकिन खलील का मानना था कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी थी. इस पर वह कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत की ओर मुड़े. और खलील ऋषभ पंत को डीआरएस के लिए मनाने लगे.
डीआरएस के वक्त खलील अहमद और ऋषभ पंत का फनी मोमेंट
खलील अहमद ऋषभ पंत को डीआरएस के लिए कन्वींस करने लगते. जैसे ही आखिरी 15 सेकेंड नजदीक आती है, खलील कप्तान पर प्रेशर बनाना शुरू कर देते हैं. खलील कहते हैं ले-ले, ले-ले भाई, लास्ट है... इस पर कप्तान कहते हैं, ये तो तू बताएगा ना कि बैट है या नहीं. इस बातचीत को सुनकर कमेंटेटर भी हंसने लगते हैं. जिसके बाद ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
हालांकि, खलील के गुहार के बावजूद ऋषभ पंत डीआरएस नहीं लेते हैं। और कप्तान का ये फैसला सही भी साबित होता है. रीप्ले से पता चलता है कि गेंद बल्ले पर लगने के बाद पैड पर लगी है.
DC vs RR का मुकाबला
28 मार्च को हुए आईपीएल 2024 के इस 9वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली की टीम 12 रनों से मैच हार गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए. रनों का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 173 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें : RR vs DC: रियान पराग की दमदार पारी से खुश हुए कप्तान सैमसन, पढ़ें 20वें ओवर को लेकर क्या कहा