RR vs DC: 8वें ओवर में 36 पर गिर गए थे 3 विकेट, फिर आया रियान पराग का तूफान; बना डाले 185 रन
RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 185 रन का स्कोर खड़ा किया है. शुरुआत में संघर्ष के बाद RR ने रियान पराग की फिफ्टी की बदौलत बड़ा स्कोर खड़ा किया है.
RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच 28 मार्च को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में DC ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल दिखाई पड़ रहा था, फिर भी RR ने 185 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है. राजस्थान ने 36 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन ऐसे में रियान पराग ने फिफ्टी लगाकर अपनी टीम को मुश्किल से उबारा. रियान पराग ने 45 गेंद में 84 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इस बीच रविचंद्रन अश्विन ने भी 3 छक्के लगाते हुए 19 गेंद में 29 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. राजस्थान ने आखिरी 5 ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बटोरे.
DC को मिला 186 रन का लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 185 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है. यशस्वी जायसवाल पहली ही गेंद से मुश्किल में नजर आए और केवल 5 रन बनाकर पवेलयन लौट गए. जोस बटलर का बल्ला लगातार दूसरे मैच में खामोश रहा जो केवल 11 रन बना पाए. कप्तान संजू सैमसन को शुरुआत जरूर मिली, लेकिन 14 गेंद में केवल 15 रन बनाकर आउट हो गए. रविचंद्रन अश्विन और रियान पराग के बीच हुई 54 रन की साझेदारी ने जरूर RR की वापसी करवाई.
15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 108 रन था, लेकिन आखिरी 5 ओवर में रियान पराग ने दिल्ली के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. आखिरी 5 ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने कुल 77 रन बटोरे हैं. उनके साथ शिमरोन हेटमायर ने भी चौके और छक्के लगाते हुए 7 गेंद में 14 रन की पारी खेली. वहीं एनरिक नॉर्टजे के आखिरी ओवर में 25 रन आए. जिससे टीम का स्कोर 185 पर पहुंच पाया.
दिल्ली के सभी गेंदबाजों को मिला विकेट
दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला विकेट मुकेश कुमार ने झटका था, जिन्होंने यशस्वी जायसवाल को क्लीन बोल्ड किया था. खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया. अक्षर पटेल ने भी 4 ओवर में मात्र 21 रन देकर 1 विकेट लिया, वहीं कुलदीप यादव की खूब धुनाई हुई, जिन्होंने 1 विकेट तो लिया लेकिन अपने 4 ओवर में 41 रन दे बैठे. मुकेश कुमार ने अपने स्पेल के आखिरी 2 ओवरों में 30 रन लुटा दिए थे. एनरिक नॉर्टजे सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे थे और उन्होंने भी 10 से ज्यादा के इकॉनमी रेट से रन लुटाए.
यह भी पढ़ें:
मुजीब उर रहमान पूरे सीजन से बाहर; 16 साल का अफगान स्पिनर KKR में शामिल; केशव महाराज की बदली टीम