RR vs LSG: राजस्थान ने लखनऊ के जबड़े से छीनी जीत, जीत के साथ किया 17वें सीजन का आगाज़

IPL 2024 RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हरा दिया है. एक समय मैच पूरी तरह से लखनऊ के हाथों में था, लेकिन संदीप शर्मा ने बाज़ी पलट दी.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 24 Mar 2024 07:37 PM
RR vs LSG Full Highlights: राजस्थान ने लखनऊ को 20 रनों से हराया

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का चौथा मैच खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 20 रनों से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 193 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने शुरुआत में ज्यादा विकेट गंवा दिए थे, इसलिए केवल 173 रन ही बना पाए. मैच में संजू सैमसन ने 52 गेंद में 82 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के ठोके थे. रियान पराग भी मैच के हीरो रहे, जिन्होंने 29 गेंद में 43 रन बनाए. केएल राहुल और निकोलस पूरन की 85 रन की साझेदारी ने मैच को रोमांचक बना दिया था. केएल राहुल ने 44 गेंद में 58 रन और निकोलस पूरन ने 41 गेंद में 64 रन की पारी खेली. पूरन अंत तक क्रीज पर टिके रहे, लेकिन आवेश खान की धारदार गेंदबाजी ने राजस्थान की जीत सुनिश्चित की. इस मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 20 रन से हरा दिया है

RR vs LSG Live Score: लखनऊ को 6 गेंद पर चाहिए 27 रन

19 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 6 विकेट पर 167 रन है. लखनऊ को अब 6 गेंद में जीत के लिए 27 रन बनाने हैं. पूरन 62 और पांड्या एक रन पर हैं. संदीप शर्मा ने अपनी घातक गेंदबाजी से मैच राजस्थान की झोली में डाल दिया है. 

RR vs LSG Live Score: मार्कस स्टोइनिस आउट

18वें ओवर में 154 के स्कोर पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने छठा विकेट गंवा दिया है. मार्कस स्टोइनिस चार गेंद में तीन रन बनाकर आउट हो गए. लखनऊ के हाथ से मैच अब फिस गया है. हालांकि, निकोलस पूरन उनकी आखिरी उम्मीद अभी बाकी हैं. 

RR vs LSG Live Score: केएल राहुल आउट, 18 पर चाहिए 43

17वें ओवर में संदीप शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स को विकेट दिला दिया. केएल राहुल 44 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हो गए. 17 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 5 विकेट पर 151 रन है. लखनऊ को 18 गेंद में जीत के लिए 43 रन बनाने हैं. निकोलस पूरन 30 गेंद में 51 रन पर खेल रहे हैं. उनके साथ मार्कस स्टोइनिस हैं. 

RR vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर 145/4

16 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 4 विकेट पर 145 रन है. लखनऊ को अब जीत के लिए 24 गेंद में 49 रन बनाने हैं. केएल राहुल 58 और निकोलस पूरन 46 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 85 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

RR vs LSG Live Score: संदीप शर्मा ने फेंका 5 रन का ओवर

संदीप शर्मा ने 15वें ओवर में सिर्फ 5 रन दिए. 15 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 4 विकेट पर 134 रन है. लखनऊ को अब जीत के लिए 30 गेंद में 60 रन बनाने हैं. केएल राहुल 56 और निकोलस पूरन 37 रन पर खेल रहे हैं. 

RR vs LSG Score Live: ट्रेंट बोल्ट के ओवर में 20 रन आए

13 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 4 विकेट पर 122 रन है. ट्रेंट बोल्ट के ओवर में निकोलस पूरन ने 1 चौका और 2 छक्के लगाए. राहुल 33 गेंद में 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. पूरन का स्कोर 19 गेंद में 34 रन है.

RR vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर 102/4

12वां ओवर अश्विन ने डाला. ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 4 विकेट पर 102 रन है. केएल राहुल अभी 32 गेंद में 46 रन पर हैं. निकोलस पूरन का स्कोर अभी 14 गेंद में 15 रन है.

RR vs LSG Live Score: नांद्रे बर्गर ने 17 रन दिए

11वें ओवर में नांद्रे बर्गर ने 17 रन दिए. केएल राहुल ने आक्रामक बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी है. राहुल ने ओवर में 2 चौके और 1 छक्का लगाया. राहुल अभी 29 गेंद में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ पूरन का स्कोर 11 गेंद में 12 रन है.

RR vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर 76/4

10 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 76-4 है. युजवेंद्र चहल की गेंद पर निकोलस पूरन ने जोरदार छक्का लगाया. राहुल 25 गेंद में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं पूरन के 9 गेंद में अभी 10 रन हैं.

RR vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर 66/4

9वें ओवर में आवेश खान ने केवल 5 रन दिए. निकोलस पूरन अभी 6 गेंद में 2 रन पर हैं. उनके साथ केएल राहुल 22 गेंद में 23 रन बना चुके हैं.

RR vs LSG Live Score: लखनऊ का चौथा विकेट गिरा, दीपक हुड्डा आउट

8वें ओवर में 60 के स्कोर पर लखनऊ ने चौथा विकेट गंवा दिया है. दीपक हुड्डा 13 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गए. अब केएल राहुल और निकोलस पूरन क्रीज पर हैं. 

RR vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर 57/3

7 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर तीन विकेट पर 57 रन हो गया है. दीपक हुड्डा 12 गेंद में 26 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. उनके बल्ले से दो चौके और दो छक्के निकले हैं. वहीं केएल राहुल 17 गेंद में 17 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

RR vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर 47/3

6 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर तीन विकेट पर 47 रन हो गया है. दीपक हुड्डा शानदार लय में दिख रहे हैं. वह 8 गेंद में 18 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का आया है. वहीं केएल राहुल 15 गेंद में 15 रन पर खेल रहे हैं. 

RR vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर 32-3

5 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर तीन विकेट पर 32 रन हो गया है. दीपक हुड्डा शानदार लय में दिख रहे हैं. वह 6 गेंद में 16 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं केएल राहुल 11 गेंद में सात रन पर हैं. 

RR vs LSG Live Score: 11 रनों पर लखनऊ ने गंवाया तीसरा विकेट

ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर ने लखनऊ सुपर जायंट्स की कमर तोड़ दी है. बर्गर ने आयुष बदोनी को एक रन पर कैच आउट कराया. इस तरह सिर्फ 11 रनों पर लखनऊ ने तीसरा विकेट गंवा दिया. अब केएल राहुल और दीपक हुड्डा क्रीज पर हैं. 

RR vs LSG Live Score: देवदत्त पडिक्कल आउट

ट्रेंट बोल्ट ने लखनऊ सुपर जायंट्स की कमर तोड़ दी है. डिकॉक को आउट करने के बाद बोल्ट ने देवदत्त पडिक्कल को भी पवेलियन भेज दिया.  

RR vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर 10-1

2 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर एक विकेट पर 10 रन है. केएल राहुल और देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर हैं. इससे पहले क्विटंडन डिकॉक चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 

RR vs LSG Live Score: डिकॉक आउट

लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर पहला झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा. डिकॉक 5 गेंदों में 1 चौका लगाकर आउट हुए. अब देवदत्त पडिक्कल बैटिंग के लिए आए हैं. पहला ओवर खत्म होने के बाद लखनऊ का स्कोर 4/1 रन हो गया है. कप्तान राहुल और पडिक्कल बिना खाता खोले क्रीज़ पर मौजूद हैं.

RR vs LSG Live Score: राजस्थान ने लखनऊ को दिया 194 का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन बनाए. कप्तान संजू सैमसन 52 गेंद में 82 रनों पर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 3 चौके और 6 छक्के निकले. इसके अलावा रियान पराग ने 29 गेंद में 43 रन बनाए. उनके बल्ले से एक चौका और 3 छक्के निकले. वहीं अंत मे ध्रुव जुरेल 20 रनों पर नाबाद लौटे. 

RR vs LSG Live Score: राजस्थान का स्कोर 179/4

19 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 4 विकेट पर 179 रन हो गया है. संजू सैमसन 48 गेंद में 73 रन पर पहुंच गए हैं. वहीं ध्रुव जुरेल 10 गेंद में 15 रन पर हैं. राजस्थान का अब 200 तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है. 

RR vs LSG Live Score: राजस्थान का स्कोर 171/4

18 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 4 विकेट पर 171 रन हो गया है. संजू सैमसन 47 गेंद में 72 रन पर पहुंच गए हैं. वहीं ध्रुव जुरेल पांच गेंद में 10 रन पर हैं. दोनों के बीच 10 गेंद में 21 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

RR vs LSG Live Score: शिमरन हेटमायर आउट

विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए फेमस शिमरन हेटमायर का बल्ला आज नहीं चला. वह सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 4 विकेट पर 158 रन है. सैमसन 62 और ध्रुव जुरेल तीन गेंद में आठ रन पर खेल रहे हैं. 

RR vs LSG Live Score: राजस्थान का स्कोर 149-3

16 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर तीन विकेट पर 149 रन हो गया है. संजू सैमसन 41 गेंदों में 61 रन पर खेल रहे हैं. वह 3 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. सैमसन के साथ शिमरन हेटमायर हैं. 

RR vs LSG Live Score: राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा

15वें ओवर में 142 के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. विस्फोटक बैटिंग कर रहे रियान पराग 29 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने एक चौका और 3 छक्के जड़े. राजस्थान की टीम 200 के स्कोर तक पहुंच सकती है. 

RR vs LSG Live Score: राजस्थान का स्कोर 128/2

14 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट पर 128 रन हो गया है. संजू सैमसन 38 गेंद में 58 रन पर खेल रहे हैं. वह अब तक 3 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. वहीं रियान पराग 25 गेंद में 32 रन पर खेल रहे हैं. उनके बल्ले से दो छक्के निकल चुके हैं. दोनों के बीच 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

RR vs LSG Live Score: राजस्थान का स्कोर 119/2

13 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट पर 119 रन है. संजू सैमसन 34 गेंद में 51 रन पर खेल रहे हैं. वह अब तक 2 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. वहीं रियान पराग 23 गेंद में 31 रन पर खेल रहे हैं. उनके बल्ले से दो छक्के निकल चुके हैं. दोनों के बीच 70 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

RR vs LSG Live Score: बेहद किफायती रहे क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या ने अपने चार ओवर में कोई बाउंड्री नहीं दी. उनके 4 ओवर पूरे हो गए. इस दौरान पांड्या ने सिर्फ 19 रन दिए. 12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट पर 110 रन हो गया है. 

RR vs LSG Live Score: रवि बिश्नोई के ओवर में पड़े दो छक्के

11वें ओवर में 15 रन आए. रवि बिश्नोई के इस ओवर में एक छक्का पराग ने लगाया और एक छक्का सैमसन ने जड़ा. दो विकेट पर स्कोर अब 104 रन हो गया है. पराग 25 और सैमसन 42 रन पर खेल रहे हैं. 

RR vs LSG Live Score: राजस्थान का स्कोर 89-2

10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट पर 89 रन हो गया है. सैमसन 35 और पराग 17 रन पर खेल रहे हैं. जिस तरह से ये दोनों बैटिंग कर रहे हैं, राजस्थान आसानी से विशाल स्कोर खड़ा कर सकती है. 

RR vs LSG Live Score: 9वें ओवर में पड़े तीन छक्के

यश ठाकुर ने 9वां ओवर किया. इस ओवर में 3 छक्के समेत कुल 21 रन आए. एक छक्का रियान पराग ने जड़ा और फिर दो छक्के संजू सैमसन ने लगाए. 9 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 विकेट पर 84 रन हो गया है. सैमसन 33 और पराग 15 रन पर खेल रहे हैं. 

RR vs LSG Live Score: स्पिनर्स ने रनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक

8वें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने सिर्फ चार रन दिए. अब राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट पर 63 रन है. संजू सैमसन 20 गेंद में 21 और रियान पराग सात गेंद में 6 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 18 गेंद में 14 रनों की साझेदारी हुई है. 

RR vs LSG Live Score: राजस्थान का स्कोर 59/2

रवि बिश्नोई ने अपने पहले ओवर में सिर्फ पांच रन दिए. 7 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट पर 59 रन है. संजू सैमसन और रियान पराग संयम से बैटिंग कर रहे हैं.  

RR vs LSG Live Score: राजस्थान का स्कोर 54/2

6 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट पर 54 रन है. संजू सैमसन 12 गेंद में 16 रन पर खेल रहे हैं. उनके साथ रियान पराग दो रन पर हैं. क्रुणाल पांड्या ने छठे ओवर में सिर्फ पांच रन दिए. 

RR vs LSG Live Score: मोहसिन ने दिए 17 रन, फिर जायसवाल को किया आउट

5वें ओवर में मोहसिन खान ने पहली पांच गेंद में 17 रन दे डाले. फिर लास्ट बॉल पर यशस्वी जायसवाल को आउट किया. राजस्थान ने 49 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया. जायसवाल 12 गेंद में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

RR vs LSG Live Score: राजस्थान का स्कोर 32-1

4 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 32 रन है. यशस्वी जायसवाल 10 गेंद में 18 रन पर खेल रहे हैं. वहीं समजू सैमसन पांच गेंद में दो रन पर हैं. यशस्वी बेहतरीन लय में दिख रहे हैं. 

RR vs LSG Live Score: तीसरे ओवर में आए 11 रन

मोहसिन खान ने तीसरा ओवर किया. इस ओवर में कुल 11 रन आए. यशस्वी जाोयसवाल ने इस ओवर में दो चौके जड़े. 3 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 24 रन है. 

RR vs LSG Live Score: राजस्थान का पहला विकेट गिरा, बटलर आउट

दूसरे ओवर में 13 के कुल स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स ने पहला विकेट गंवा दिया है. नवीन उल हक ने पहली पांच गेंद पर 10 रन दिए और फिर लास्ट बॉल पर जोस बटलर को विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया. बटलर 9 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए. 

RR vs LSG Live Score: पहले ओवर में आए 3 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मोहसिन खान ने पहला ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ तीन रन आए. मोहिसन ने सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी की. वह अपनी पुरानी लय में दिख रहे हैं. 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.

बैकग्राउंड

Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Live: आईपीएल 2024 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर के मैदान पर खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. लखनऊ ने देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू का मौका दिया है. पिछले सीज़न तक वह राजस्थान रॉयल्स का ही हिस्सा थे, लेकिन आज वह अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं. 


मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन काफी दिलचस्प है. लखनऊ काफी मज़बूत दिख रही है, तो राजस्थान ने सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यह उनके लिए कितना कारगर साबित होता है. हालांकि, यह तय है कि अब वे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किसी विदेशी खिलाड़ी को ही लाएंगे. 


टॉस के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, "हम पहले बैटिंग करेंगे. एक अच्छा बैटिंग विकेट दिख रहा है, हम दोनों चीज़ें करने के लिए तैयार था, लेकिन हमारे पास अलग कॉम्बीनेशन है. जयपुर वापस आना ड्रेसिंग रूम में पॉजिटिव वाइब्स देता है. रियान पराग हमारे नंबर चार होंगे, जॉस, हिटमायर, बोल्ट हैं- पॉवेल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आ सकते हैं.



वहीं केएल राहुल ने कहा, हम भी पहले बल्लेबाजी करते, लेकिन विकेट अच्छा दिख रहा है. मैं मैदान पर वापस आकर खुश हूं, पिछले कुछ सालों में चोट मेरी सबसे अच्छी दोस्त बन गई है, लेकिन यह आपको भूखा रखती है और जब आप वापस आते हैं तो बेहतर प्रदर्शन करते हैं. डिकॉक, पूरन, स्टोइनिस और नवीन-उल-हक हमारे चार विदेशी खिलाड़ी हैं.


राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.


लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.