RR vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने 5 विकेट से मारी बाजी, राजस्थान ने लगाया हार का 'चौका'
IPL 2024 RR vs PBKS: एक समय पंजाब किंग्स ने 8 ओवर में 48 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन सैम कर्रन डटे रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे.
गुवाहाटी में खेले गए आईपीएल 2024 के 65वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया है. राजस्थान ने पहले खेलने के बाद 144 रन बनाए थे. इसके जवाब में पंजाब ने 8 ओवर में सिर्फ 48 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि राजस्थान आसानी से यह मैच जीत जाएगी, लेकिन सैम कर्रन 41 गेंद में नाबाद 63 रनों की पारी खेलकर बाजी पलट दी. पंजाब ने सात गेंद पहले ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. राजस्थान की यह लगातार चौथी हार है.
18 ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 130 रन हो गया है. इस ओवर में संदीप शर्मा ने 10 रन दिए. पहली पांच गेंद में सिर्फ चार रन आए थे. वहीं लास्ट गेंद पर सैम कर्रन ने छक्का मार दिया. पंजाब को अब 12 गेंद में जीत के लिए 15 रन बनाने हैं.
17 ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 120 रन हो गया है. इस ओवर में आवेश खान ने 8 रन दिए. पहली पांच गेंद में सिर्फ चार रन आए थे. वहीं लास्ट गेंद पर आशुतोष ने बेहतरीन चौका लगा दिया. पंजाब को अब 18 गेंद में जीत के लिए 25 रन बनाने हैं. सैम कर्रन 36 गेंद में 48 और आशुतोष शर्मा पांच गेंद में सात रन पर हैं.
16वें ओवर की चौथी गेंद पर 111 के कुल स्कोर पर पंजाब किंग्स का पांचवां विकेट गिरा. जितेश शर्मा 20 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए. वह चहल की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. दूसरे छोर पर कप्तान सैम कर्रन 33 गेंद में 46 रनों पर हैं. वह 5 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
जितेश शर्मा और सैम कर्रन ने 42 गेंद में 55 रनों की साझेदारी कर मैच पलट दिया है. 15 ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 103 रन हो गया है. पंजाब को अब 30 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 42 रन बनाने हैं. सैम कर्रन 30 गेंद में एक छक्के और चार चौके की मदद से 39 रन पर हैं. वहीं जितेश शर्मा 19 गेंद में दो छक्कों के साथ 22 रन पर हैं.
14 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 89 रन है. पंजाब को अब 36 गेंद में जीत के लिए 56 रन बनाने हैं. सैम कर्रन 27 गेंद में चार चौकों की मदद से 32 रन पर हैं. वहीं जितेश शर्मा 16 गेंद में 15 रन पर हैं. दोनों के बीच 36 गेंद में 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
13 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 81 रन है. पंजाब को अब 42 गेंद में जीत के लिए 64 रन बनाने हैं. सैम कर्रन 24 गेंद में 26 रन पर हैं. वहीं जितेश शर्मा 13 गेंद में 13 रन पर हैं. दोनों के बीच 30 गेंद में 33 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
12वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने 10 रन दे डाले. 12 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 76 रन है. पंजाब को अब 48 गेंद में जीत के लिए 69 रन बनाने हैं. सैम कर्रन 2 चौके की मदद से 18 गेंद में 21 रन पर हैं. जितेश शर्मा एक छक्के के साथ 13 गेंद में 13 रन पर हैं.
11वें ओवर में आवेश खान ने सिर्फ 3 रन दिए. 11 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 66 रन है. पंजाब को अब 54 गेंद में जीत के लिए 79 रन बनाने हैं. सैम कर्रन एक चौके की मदद से 14 गेंद में 13 रन पर हैं. वहीं जितेश शर्मा एक छक्के के साथ 11 गेंद में 11 रन पर हैं.
10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 63 रन है. पंजाब को अब 60 गेंद में जीत के लिए 82 रन बनाने हैं. सैम कर्रन एक चौके की मदद से 14 गेंद में 13 रन पर हैं. वहीं जितेश शर्मा एक छक्के के साथ पांच गेंद में आठ रन पर हैं.
आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स को चौथा झटका दिया. अपने आखिरी मैच में बेयरस्टो 22 गेंद में सिर्फ 14 रन ही बना सके. राजस्थान ने एकदम से शानदार वापसी की है.
सातवां ओवर रविचंद्रन अश्विन ने किया. इस ओवर में कुल पांच सिंगल आए. 7 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 44 रन है. पिछले 3 ओवर में सिर्फ 9 रन बने हैं और दो विकेट गिरे हैं. जॉनी बेयरस्टो 18 गेंद में 12 रन पर हैं. वहीं सैम कर्रन पांच गेंद में चार रन पर हैं. पंजाब को 78 गेंद में जीत के लिए 101 रन बनाने हैं.
6 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 39 रन है. पिछले दो ओवर में सिर्फ चार रन बने हैं और दो विकेट गिरे हैं. जॉनी बेयरस्टो 14 गेंद में 9 रन पर हैं. उनके साथ सैम कर्रन तीन गेंद में दो रन पर हैं. पंजाब को 84 गेंद में जीत के लिए 106 रन बनाने हैं.
पांचवें ओवर में आवेश खान ने सिर्फ दो रन दिए और पंजाब को दो बड़े झटके दिए. आवेश ने पहले खतरनाक दिख रहे रिली रोसो को कैच आउट कराया. रोसो 13 गेंद में 5 चौकों की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शशांक सिंह को शून्य पर LBW आउट किया. इस ओवर में सिर्फ दो रन आए.
4 ओवर में ही पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 35 रन हो गया है. संदीप शर्मा के इस ओवर में कुल 9 रन आए. रिली रोसो 12 गेंद में 22 और जॉनी बेयरस्टो आठ गेंद सात रन पर हैं. पंजाब को अब जीत के लिए 96 गेंद में सिर्फ 110 रन बनाने हैं.
3 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 26 रन है. ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर में कुल 13 रन आए. बोल्ट पर एक चौका बेयरस्टो ने मारा और दो चौके रोसो ने मारे. रिली रोसो 9 गेंद में 14 और बेयरस्टो पांच गेंद छह रन पर हैं.
दूसरा ओवर संदीप शर्मा ने किया. इस ओवर में रिली रोसो ने एक चौका मारा. हालांकि, ओवर से सिर्फ सात रन ही आए. 2 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 13 रन है. रिली रोसो छह गेंद में छह और जॉनी बेयरस्टो दो गेंद में एक रन पर हैं.
ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में पंजाब किंग्स को पहला झटका दे डाला. प्रभसिमरन सिंह चार गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए. एक ओवर के बाद पंजाब का स्कोर एक विकेट पर छह रन है.
आईपीएल 2024 के 65वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 144 रन ही बना सकी. राजस्थान के लिए रियान पराग ने 34 गेंद में 48 रनों की पारी खेली. उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन 19 ने गेंद में 28 रन बनाए. इन दोनों के अलावा रॉयल्स का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. पंजाब किंग्स के लिए सैम कर्रन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट झटके. हर्षल पटेल के पास अब पर्पल कैप आ गई है.
19वें ओवर में नाथन एलिस पर ट्रेंट बोल्ट ने दो चौके मारे. 19 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर अब 7 विकेट पर 138 रन हो गया है. रियान पराग 32 गेंद में 6 चौकों की मदद से 38 रन पर हैं. वहीं ट्रेंट बोल्ट सात गेंद में दो चौकों के साथ 9 रन पर हैं.
18वें ओवर में हर्षल पटेल की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में डोनावन फरेरिया कैच आउट हो गए. बाउंड्री पर रिली रोसो ने फरेरिया का शानदार कैच लपका. राजस्थान ने 125 रनों पर सातवां विकेट गंवाया.
17 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन है. अर्शदीप के इस ओवर में पराग ने दो चौके मारे. रियान पराग 29 गेंद में 6 चौकों की मदद से 43 रन पर हैं. वहीं डोनावन फरेरिया छह गेंद में पांच रन पर हैं.
16 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन है. नाथन एलिस के इस ओवर में कुल 10 रन आए. रियान पराग 23 गेंद में 4 चौकों की मदद से 34 रन पर हैं. वहीं डोनावन फरेरिया छह गेंद में पांच रन पर हैं.
15वें ओवर में 102 रनों पर राजस्थान रॉयल्स ने छठा विकेट गंवा दिया है. रोवमैन पॉवेल पांच गेंद में चार रन बनाकर आउट हुए. 15 ओवर में राजस्थान का स्कोर 6 विकेट पर 103 रन है. रियान पराग 20 गेंद में 28 रन पर हैं. साथ में डोनोवन फरेरिया तीन गेंद में एक रन पर हैं.
14वां ओवर सैम कर्रन ने किया. इस ओवर में 9 रन आए और एक विकेट आया. सैम ने ध्रुव जुरेल को शून्य पर आउट किया. 14 ओवर में राजस्थान का स्कोर 5 विकेट पर 101 रन है. अब रियान पराग के साथ रोवमैन पॉवेल क्रीज पर हैं.
13वें ओवर की अंतिम गेंद पर अर्शदीप सिंह ने राजस्थान को चौथा झटका दिया. रविचंद्रन अश्विन 19 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 3 चौके और एक छक्का निकला. 13 ओवर में राजस्थान का स्कोर 4 विकेट पर 92 रन है.
12वें ओवर में कुल 17 रन आए. राहुल चाहर पर रविचंद्र अश्विन ने एक छक्का और दो चौके मारे. 12 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट पर 85 रन है. रविचंद्रन अश्विन 16 गेंद में 27 और रियान पराग 14 गेंद में 17 रन पर हैं.
11 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट पर 68 रन है. रियान पराग 12 गेंद में एक चौके के साथ 15 रन पर हैं. रविचंद्रन अश्विन भी 12 गेंद में एक चौके के साथ 15 रन पर हैं. दोनों के बीच 22 गेंद में 26 रनों की साझेदारी हुई है.
10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट पर 58 रन है. रियान पराग आठ गेंद में आठ और रविचंद्रन अश्विन 10 गेंद में एक चौके के साथ 10 रन पर हैं. अब तक पंजाब के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को बांधकर रखा है.
9 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट पर 53 रन है. हरप्रीत बराड़ के इस ओवर में कुल 10 रन आए. रियान पराग चार गेंद में पांच और रविचंद्रन अश्विन आठ गेंद में एक चौके के साथ आठ रन पर हैं.
आठवें ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. राहुल चाहर की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में टॉम कोहलर-कैडमोर बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. वह 23 गेंद में सिर्फ 18 रन ही बना सके. 8 ओवर में टीम का स्कोर 3 विकेट पर 43 रन है.
सातवें ओवर में नाथन एलिस ने राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका दिया. संजू सैमसन 15 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए. सात ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट पर सिर्फ 41 रन है.
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद धीमी है. 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 38 रन है. टॉम कोहलर-कैडमोर 20 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 17 रन पर हैं. संजू सैमसन 12 गेंद में 3 चौके के साथ 17 रन पर हैं. पंजाब के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी कर रहे हैं.
5 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 34 रन है. टॉम कोहलर-कैडमोर 14 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 13 रन पर हैं. वहीं संजू सैमसन 12 गेंद में 3 चौके के साथ 17 रन पर हैं. दोनों के बीच 26 गेंद में 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
चौथा ओवर अर्शदीप सिंह ने किया. इस ओवर में सैमसन ने दो चौके मारे. 4 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 31 रन है. टॉम कोहलर-कैडमोर 10 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 11 रन पर हैं. वहीं संजू सैमसन 10 गेंद में 3 चौके के साथ 16 रन पर हैं.
3 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 21 रन है. टॉम कोहलर-कैडमोर 10 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 11 रन पर हैं. वहीं संजू सैमसन चार गेंद में एक चौके के साथ छह रन पर हैं.
2 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 15 रन हो गया है. टॉम कोहलर-कैडमोर चार गेंद में पांच और संजू सैमसन चार गेंद में छह रन पर हैं. अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में सिर्फ छह रन दिए.
मैच की पहली गेंद पर चौका लगाने वाले यशस्वी जायसवाल चौथी गेंद पर बोल्ड हो गए. सैम कर्रन ने ऊपर से स्विंग कराने की कोशिश की, वहीं जायसवाल तेजी से ड्राइव लगाना चाह रहे थे. ऐसे में बल्ले का किनारा लगकर गेंद सीधा स्टंप में चली गई. अब टॉम कोहलर-कैडमोर और संजू सैमसन क्रीज पर हैं. एक ओवर में स्कोर एक विकेट पर 9 रन है.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, रिली रोसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन (कप्तान), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान और युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. जोस बटलर अब इंग्लैंड वापस लौट गए हैं. उनकी जगह टॉम कोहलर कैडमोर को मौका मिला है. वहीं पंजाब की टीम में कगिसो रबाडा की जगह नाथन एलिस आए हैं. लियाम लिविंगस्टोन भी टीम का हिस्सा नहीं हैं.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
बैकग्राउंड
Rajasthan Royals vs Punjab Kings: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा. राजस्थान की टीम अब अपने स्टार बल्लेबाज जोस बटलर के बिना ही मैदान में उतरेगी. भले ही राजस्थान की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, लेकिन टॉप 2 में बने रहने के लिए उसे आज भी हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. वहीं पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है. ऐसे में उसके लिए ये साख की लड़ाई है.
एक तरफ राजस्थान जहां प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं पंजाब की टीम एलिमिनेट हो चुकी है. हालांकि, पंजाब के लिए यह अपनी साख बचाने की लड़ाई है. इस मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल को बीच में छोड़कर अपने देश लौट गए हैं.
जोस बटलर लौटे इंग्लैंड, अब यह खिलाड़ी लेगा उनकी जगह
बता दें कि इंग्लैंड के तमाम खिलाड़ियों के साथ जोस बटलर भी इंग्लैंड वापस लौट गए हैं. दरअसल, इंग्लैंड को पाकिस्तान से टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में इंग्लैंड के तमाम खिलाड़ी अपने देश लौट गए हैं. अब यशस्वी जायसवाल के साथ इंग्लैंड की काउंटी टीम समरसेट के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर पारी की शुरुआत कर सकते हैं. रियान पराग ने टॉम कोहलर कैडमोर के डेब्यू के संकेत भी दिए हैं.
सैम कर्रन और जॉनी बेयरस्टो खेलेंगे
हैरानी की बात यह है कि जहां एक तरफ फिल साल्ट, विल जैक्स, रीस टॉप्ले और जोस बटलर जैसे इंग्लैंड के खिलाड़ी वापस अपने देश लौट गए हैं, वहीं सैम कर्रन और जॉनी बेयरस्टो पंजाब किंग्स की टीम के साथ गुवाहाटी पहुंचे हैं. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी आज खेलेंगे. हालांकि, पंजाब के कगिसो रबाडा और लियाम लिविंगस्टोन अपने अपने देश लौट गए हैं. दोनों को इंजरी है और टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों फिट होने की कोशिश करेंगे.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर: नंद्रे बर्गर/रोवमैन पॉवेल
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रीली रोसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, सैम कर्रन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और विधाथ कवरप्पा.
इम्पैक्ट प्लेयर: हरप्रीत बराड़/नाथन एलिस
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -