Watch: बटलर के शतक पर हेटमायर का अनोखा जश्न! वायरल हो रहा वीडियो
RR vs RCB: आईपीएल के 19वें मैच में दो शतक देखने को मिले. लेकिन जोस बटलर के शतक पर हेटमायर का अनोखा जश्न देखकर हर कोई हैरान रह गए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Jos Buttler Century Hetmyer Celebrates: राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 4 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. जोस बटलर ने 58 गेंदों में शतक लगाया और उनकी नाबाद 100 रन की पारी ने राजस्थान को जीत दिलाई. इस मैच में बटलर के शतक के साथ-साथ हेटमायर के एक्शन की भी चर्चा हो रही है. जहां वह बटलर के शतक का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.
बटलर के शतक पर हेटमायर अनोखा अंदाज
आईपीएल पेज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जो अब वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय भी बन गया है. इस वीडियो में हेटमायर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, बटलर के शतक के बाद शिमरॉन हेटमायर ने अलग अंदाज में जश्न मनाया. इस वीडियो में हेटमायर आसमान में हाथ और बल्ला लहराते हुए और खुद छलांग लगाते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद जोस बटलर भी आसमान में उछलकर बल्ला लहराते हैं. यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
4⃣ wins in 4⃣ matches for the @rajasthanroyals 🩷
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2024
And with that victory, the move to the 🔝 of the Points Table 😎💪
Scorecard ▶️ https://t.co/IqTifedScU#TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/cwrUr2vmJN
बटलर का एक मैच में दोहरा रिकॉर्ड
आरआर के चौथे मैच में जोस बटलर ने शानदार खेल का दमखम दिखाया. इस मैच में बटलर ने शतक जड़ा. साथ ही दो रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. जोस बटलर अब आरआर के सबसे ज्यादा रन बनाना की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. पहले नंबर पर संजू सैमसन हैं. वहीं बटलर 100वें मैच में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर केएल राहुल हैं.
आरआर वीएस आरसीबी स्कोरकार्ड
आईपीएल के 19वें मैच में दो शतक लगे. जिसमें से एक शतक विराट कोहली का था और दूसरा शतक जोस बटलर का था. विराट कोहली का शतक काम नहीं आया और आरसीबी की टीम मैच हार गई. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 183 रन बनाए. इसके बाद जवाब में आरआर की टीम ने 19.1 ओवर में चार विकेट खोकर 189 रन बना लिये. आरआर ने यह मैच छह विकेट से जीता.
यह भी पढ़ें : RR vs RCB: कोहली-बटलर के शतक से एक ही मुकाबले में टूटे कई रिकॉर्ड, जयपुर को याद रहेगा मैच