RR vs RCB Weather: बारिश में धुल जाएगा राजस्थान और बेंगलुरु का मुकाबला? हैरान करने वाला है मौसम का अपडेट
RR vs RCB Weather Update: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 19वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर हैरानी भरा मौसम अपडेट आया है.
RCB vs RR Weather Update: आईपीएल 2024 में अब तक 18 मैच खेले जा चुके हैं और सभी मैच बिना किसी रुकावट के संपन्न हुए हैं. लेकिन क्या 19वां मुकाबला भी बगैर किसी रुकावट के होगा? टूर्नामेंट का मैच नंबर 19 जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले जयपुर के मौसम का मिजाज कुछ बिगड़ चुका है. तो आइए जानते हैं कि राजस्थान और बेंगलुरु के बीच मुकाबले के दौरान मौसम कैसा रहेगा. क्या वाकई बारिश खेल खराब कर देगी?
क्या कहता है जयपुर का मौसम?
accuweather की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में मैच के दिन यानी 06 अप्रैल शनिवार को सबसे ज़्यादा तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब और सबसे कम 23 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. हालांकि आसमान बिल्कुल साफ रहेगा, जिससे मैच में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न होने की कोई संभावना नहीं है. लेकिन हवाएं 24 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जो खिलाड़ियों के खेल में कुछ मुश्किलें डाल सकती हैं.
हालांकि बीते दिन यानी शुक्रवार को जयपुर में गरज देखने को मिली थी. लेकिन इससे आज यानी शनिवार को बारिश के कोई आसार नहीं हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फैंस को बगैर किसी खलल के मुकाबला देखने को मिलेगा.
अब तक टूर्नामेंट में ऐसा है दोनों टीमों का हाल
राजस्थान रॉयल्स अब तक आईपीएल 2024 में बेहद ही शानदार लय में दिखी है. टीम ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें तीनों में ही जीत दर्ज की है. राजस्थान ने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से, दूसरे में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से और तीसरे में मुंबई इंडियंस को 6 रन से शिकस्त दी थी.
वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाल काफी खराब हैं. टीम ने अब तक चार मैच खेल लिए हैं, जिसमें सिर्फ 1 ही जीत सके हैं. आज राजस्थान के खिलाफ बेंगलुरु सीज़न की दूसरी जीत ज़रूर हासिल करना चाहेगी. अब देखना दिलचस्प होगा आज जयपुर के मैदान पर कौन सी टीम बाज़ी मारती है.
ये भी पढ़ें...