Watch: क्रिकेट के साथ फोटोग्राफी का भी शौक रखते हैं साई सुदर्शन, गुजरात ने शेयर किया वीडियो
Sai Sudharsan IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इसमें साई सुदर्शन फोटोग्राफी करते हुए नजर आ रहे हैं.
![Watch: क्रिकेट के साथ फोटोग्राफी का भी शौक रखते हैं साई सुदर्शन, गुजरात ने शेयर किया वीडियो ipl 2024 sai sudharsan photography for Gujarat titans in plane Watch: क्रिकेट के साथ फोटोग्राफी का भी शौक रखते हैं साई सुदर्शन, गुजरात ने शेयर किया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/9d836f85ea162cce1d4f26bee618857a1712320683085344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sai Sudharsan IPL 2024: गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी साई सुदर्शन करियर के दौरान कई बार शानदार परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में भी जलवा बिखेरा है. सुदर्शन ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 45 रनों की पारी खेली थी. सुदर्शन क्रिकेट के साथ-साथ फोटोग्राफी का भी शौक रखता है. इसका एक नजारा हाल ही में देखने को मिला है. गुजरात टाइटंस ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे फोटोग्राफी करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल गुजरात ने साई सुदर्शन का एक वीडियो शेयर किया है. यह फ्लाइट का वीडियो है. इसमें वे गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों की तस्वीरें लेते हुए नजर आ रहे हैं. सुदर्शन के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया गया है. गुजरात ने सुदर्शन के वीडियो के साथ दिलचस्प कैप्शन भी लिखा है. गुजरात ने लिखा, ''कवर ड्राइव से कवर फोटोज़ तक! साई सुदर्शन.''
अगर साई सुदर्शन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो वह ज्यादा लंबा नहीं रहा है. लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. सुदर्शन ने आईपीएल में अभी तक 17 मैच खेले हैं. इस दौरान 667 रन बनाए हैं. वे 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. साई सुदर्शन ने पिछले सीजन में 8 मैच खेले थे. इस दौरान 362 रन बनाए थे. उन्होंने 2022 में डेब्यू मैच खेला था. अगर इस सीजन पर नजर डालें तो वे 4 मैचों में 160 रन बना चुके हैं.
बता दें कि साई सुदर्शन घरेलू मैचों में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 28 मैचों में 1396 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 6 शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं. सुदर्शन ने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 1118 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. अहम बात यह भी है कि वे टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मैच खेल चुके हैं. सुदर्शन ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू इंटरनेशनल मैच खेला था.
From cover drives to cover photos! 💙
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 5, 2024
Sai Su covers all bases ✅#AavaDe | #GTKarshe | #TATAIPL2024 pic.twitter.com/MKexcdK6ee
यह भी पढ़ें : Watch: MI की लगातार तीन हार के बाद महादेव की शरण में पांड्या, सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)