Sanju Samson and Parth Jindal: आईपीएल 2024 के 56वें मैच में कई कमाल की चीजें देखने को मिलीं. सबसे पहले प्वाइंट टेबल में टॉप पर मौजूद टीम राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छे अंतर से हरा दिया. दूसरा, आउट होने के बाद संजू सैमसन की अंपायर से बहस. तीसरा, इस विवाद पर दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल की एग्रेसिव रिएक्शन और चौथा, मैच खत्म होने के बाद पार्थ जिंदल ने संजू सैमसन से मुलाकात करना और कुछ देर बातचीत करना. पार्थ जिंदल और संजू सैमसन की बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


मैच के बाद पार्थ जिंदल ने संजू सैमसन से क्या कहा?
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर पार्थ जिंदल मैच खत्म होने के बाद संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले से बात करते नजर आ रहे हैं.


कैप्शन में लिखा गया है - "हमारे अध्यक्ष और सह-मालिक, पार्थ जिंदल, क्रिकेट की एक असाधारण कंटेस्ट के बाद, कल रात अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और मालिक मनोज बडाले से मिले. पार्थ ने अपकमिंग आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने जाने पर RR कप्तान को भी बधाई दी."






संजू सैमसन के आउट कंट्रोवर्सी के बाद आया था पार्थ जिंदल का रिएक्शन
आईपीएल 2024 के 56वें मैच में संजू सैमसन के विवादास्पद आउट के बाद दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर पार्थ जिंदल का गुस्सा सबने देखा था. दरअसल, संजू के आउट होने के फैसले को लेकर काफी विवाद हुआ था. फील्डर का पैर बाउंड्रीबाउंड्री रेखा के बहुत करीब था. जिसके कारण अंपायर का फैसला काफी अहम हो गया था. इस आउट पर गुस्सा जताने वालों में से एक थे पार्थ जिंदाल. स्टेडियम में उन्हें गुस्से से चिल्लाते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया था, जिसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई.


यह भी पढ़ें: DC vs RR: संजू सैमसन बने 'सिक्सर किंग', रोहित शर्मा और एमएस धोनी को पछाड़ बनाया बड़ा कीर्तिमान