Shubman Gill IPL 2024: आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस सीजन के लिए दुबई में 19 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन होगा. टूर्नामेंट के पिछले चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियन बनी थी. उसने गुजरात टाइटंस को फाइनल में हराया था. 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शुभमन गिल टॉप पर रहे थे. उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 890 रन बनाए थे. इस बार भी शुभमन सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं. वे 2024 के सीजन में गुजरात की कप्तानी करते दिखेंगे.


शुभमन ने पिछले सीजन के 17 मैचों में 890 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे. शुभमन इस बार भी सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं. पिछले सीजन में फाफ डु प्लेसिस दूसरे नंबर पर रहे थे. शुभमन ने 14 मैचों में 730 रन बनाए थे. उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के डु प्लेसिस ने शानदार प्रदर्शन किया था. डेवोन कॉनवे तीसरे नंबर पर रहे थे. कॉनवे ने 16 मैचों में 672 रन बनाए थे.


हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने ट्रेड कर लिया है. लिहाजा वे अगले सीजन में गुजरात के लिए नहीं खेलेंगे. पांड्या की गैरमौजूदगी में शुभमन को गुजरात का कप्तान बनाया गया है. शुभमन ने हाल ही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वे फॉर्म में हैं. शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 के मुकाबले में नाबाद 80 रन बनाए थे. उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 51 रनों की पारी खेली थी. वहीं श्रीलंका के खिलाफ 92 रन बनाए थे. शुभमन आईपीएल 2024 में भी टॉप स्कोरर बन सकते हैं.


यशस्वी जायसवाल भी इस बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. जयसवाल भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खेलेंगे. वे 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर रहे थे. यशस्वी ने 14 मुकाबलों में 625 रन बनाए थे. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे.


यह भी पढ़ें : IND vs SA: जब कपिल देव ने साउथ अफ्रीका बल्लेबाज को किया 'मांकडिंग; खूब हुआ था विवाद, जानें पूरा माजरा